वॉशिंगटन: मशहूर अमेरिकी अर्थशास्त्री प्रोफेसर जेफरी सैक्स ने कहा है कि अमेरिका की विदेश नीति ‘फूट डालो और राज करो’ की है। ऐसे में भारत को अमेरिका के इरादों से सावधान रहने की जरूरत है। नई दिल्ली ने ध्यान से कदम नहीं उठाए तो अमेरिका उसे अपने भू-राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकता है। सैक्स ने भारत को किसी गुट में ना जाने की सलाह देते हुए कहा कि दिल्ली को अपनी वैश्विक स्थिति को मजबूत करने के लिए किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है।
न्यूज-18 के राइजिंग भारत समिट कार्यक्रम में बोलते हुए जेफरी सैक्स ने अमेरिकी विदेश नीति पर कहा, ‘अमेरिका की कोशिश दुनिया के किसी भी हिस्से जाकर फूट डालने और उस क्षेत्र को जीतने की रही है। अमेरिका की कोशिश चीन को हराने के लिए भारत का इस्तेमाल करने की हो सकती है। भारत को इस रणनीतिक प्रतिद्वंद्विता में मोहरा बनने से बचना चाहिए। ऐसा ना करने पर वह खुद का नुकसान करेगा।’