अमेरिका की बहुप्रतीक्षित लीग मेजर लीग क्रिकेट का पहला प्लेयर ड्राफ्ट 9 मार्च को नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर में होगा। आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की गई है। जुलाई में इस लीग का पहला आयोजन होगा। इस लीग के लिए अमेरिका पिछले कई सालों से तैयारी कर रहा है।
इस लीग के आयोजन के लिए अमेरिका में कई देशों के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आ कर बस गए। इसमें भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप चैम्पियन उन्मुक्त चंद का नाम भी शामिल है। मेजर लीग क्रिकेट के प्लेयर ड्राफ्ट से पहले 1 से 8 मार्च तक प्लेयर स्काउटिंग ह्यूस्टन में होगी। इसमें वे ट्रायल मैच का आयोजन करेंगे, जिसके जरिए अच्छे खिलाड़ियों पर नजर रखी जाएगी।
इन 8 दिन के दौरान मैच में वे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जो माइनर लीग क्रिकेट में अच्छा खेल चुके हैं। माइनर लीग क्रिकेट का आयोजन पिछले 1 साल में प्लेयर स्काउटिंग के लिए किया गया था। मार्च के पहले ड्राफ्ट में मार्की खिलाड़ी के रूप में उन्मुक्त चंद, न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी कोरी एंडरसन और अन्य खिलाड़ी होंगे।
ये खिलाड़ी अपने देश से रिटायर हो कर अमेरिका में बस गए हैं ताकि वे अमेरिका के लिए आईसीसी नियम के अनुसार 3 साल बाद खेल सके। लीग की मिली जानकारी के अनुसार इसमें 6 टीमें भाग लेंगी। साथ ही इसमें कई भारतीय निवेश कर चुके हैं।