नई दिल्ली: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में कैपिटल बिल्डिंग (संसद भवन) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा किए गए हंगामे और हिंसा की दुनियाभर में निंदा हुई है। दरअसल जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत को सत्यापित करने के लिए सांसद संसद के संयुक्त सत्र के लिए कैपिटल बिल्डिंग के भीतर बैठे थे, तभी ट्रंप के हिंसक समर्थक इमारत में घुस आए। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई। हिंसा में कम से कम चार लोगों की मौत की खबर है।
कैपिटल बिल्डिंग के बाहर जुटे ट्रंप समर्थकों की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। उनके हाथों में अमेरिकी झंडे हैं। ट्रंप के समर्थन में भी झंडे दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो में से एक में भारतीय झंडा भी दिखाई दिया, जो हैरान करने वाला है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह कौन है जो इस हिंसा में भारतीय तिरंगा लिए हुए हैं।
बीजेपी के लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया और हैरानी जताई कि कैपिटल बिल्डिंग के बाहर जुटे लोगों के हाथों में भारतीय ध्वज क्यों