अमेरिका तक परमाणु हमला कर सकती है रूस की यह मिसाइल, यूक्रेन पर इस्तेमाल की तैयारी में पुतिन, जानें कितनी खतरनाक

0

मॉस्को: यूक्रेन के खिलाफ रूस बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। इस हमले में रूस अपनी अंतरमहाद्वीपीय (इंटरकॉन्टिनेंटल) मिसाइल RS-26 रूबेज को लॉन्च कर सकता है। अमेरिकी दूतावास ने हाल ही में यूक्रेन के ऊपर संभावित गंभीर हमलों के बारे में चेतावनी जारी की थी, जिसने रूस के कथित तौर पर RS-26 रूबेज को लॉन्च करने की अटकलों के बारे में हवा दी है। रूस की यह मिसाइल अमेरिका तक हमला करने में सक्षम और पारंपरिक के साथ ही परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।

यूक्रेन पर मिसाइल से हमला कर सकता है रूस

रूबेज के संभावित लॉन्च के बारे यूक्रेन से जुड़े टेलीग्राम चैनलों पर रिपोर्ट किया गया है, जिसमें सुझाव दिया गया कि रूस इस अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का उपयोग परमाणु हथियार के बिना कर सकता है। सूत्रों का दावा है कि प्रक्षेपण आस्ट्राखान क्षेत्र में कापुस्तिन यार परीक्षण रेंज से हो सकता है। हालांकि, इन दावों का कोई सबूत नहीं था।

हमले के डर से अमेरिकी दूतावास बंद

अभी तक मॉस्को ने आरएस-26 रूबेज को लेकर अपनी योजनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस बीच बुधवार को यूक्रेन में संभावित महत्वपूर्ण हवाई हमले की आशंका के कारण कीव में अमेरिकी दूतावास का संचालन बंद कर दिया गया है। अमेरिकी मिशन ने इस बारे में जानकारी दी है।

विश्लेषकों का अनुमान है कि आरएस-26 को यूक्रेन के अमेरिकी ATACMS मिसाइलों के हमलों के जवाब में तैनात किया जा सकता है। अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन को इन मिसाइलों के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी, जिसके बाद यूक्रेनी सेना ने पहली बार उपयोग किया है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि मिसाइल को लेकर इस तरह के दावे पश्चिमी देशों पर दबाव डालने की क्रेमलिन की मनोवैज्ञानिक रणनीति का हिस्सा हो सकते हैं।

रूस की नई मिसाइल की ताकत

RS-26 ‘रूबेज’ रूस का एक मोबाइल ग्राउंड बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम है, जिसे RS-24 ‘यार्स’ से लिया गया है। इस मिसाइल पर 2006 में काम शुरू हुआ था और पहली बार 2011 में इसे टेस्ट किया गता था। 40-50 टन वजन के साथ यह मिसाइल 6000 किलोमीटर तक मार कर सकती है। यानी रूस इस मिसाइल की मदद से अमेरिका की जमीन पर हमला कर सकता है। मिसाइल को 2017 में सेवा में लाने की योजना थी, लेकिन इसे 2028 तक हथियार कार्यक्रम से बाहर रखा गया था। विशेषज्ञों का मानना है कि क्रेमलिन इसका उत्पादन फिर शुरू कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here