अमेरिका इन दिनों कोरोना वायरस के घातक वायरस बीए.2 के प्रकोप से बेहाल है। वहीं, मंकीपॉक्स वायरस भी तेजी से संक्रमण फैला रहा है। यहां पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जब एक शख्स को एक साथ कोरोना और मंकीपॉक्स दोनों का संक्रमण हुआ है। कैलिफोर्निया के रहने वाले मिचो थॉम्पसन का जून के अंत में किया गया कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इसके कुछ दिनों बाद थॉम्पसन की पीठ, पैर, हाथ और गर्दन पर लाल घाव दिखे। बाद में डॉक्टरों ने इसकी पहचान मंकीपॉक्स के संक्रमण के रूप में की। एक खबर के मुताबिक थॉम्पसन ने अमेरिकी मीडिया में खुद के दो खतरनाक वायरसों से एक साथ संक्रमित होने के बारे में बताते हुए कहा कि डॉक्टर बहुत निश्चित थे कि मुझे मंकीपॉक्स और कोरोना दोनों का संक्रमण एक साथ है। एक साथ मंकीपॉक्स और कोरोना से संक्रमित थॉम्पसन ने कहा कि उनको ऐसा महसूस हुआ जैसे कि इन्फ्लुएंजा के गंभीर मामलों में होता था। थॉम्पसन को बुखार, सांस लेने में तकलीफ, ठंड लगना, शरीर में दर्द और त्वचा पर घाव भी थे।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शनिवार को मंकीपॉक्स के प्रकोप के लिए अपने उच्चतम स्तर की चेतावनी जारी की है। इसे ‘अंतर्राष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (पीएचईआईसी)’ करार दिया गया है। अमेरिका में आने वाले कुछ हफ्तों में मंकीपॉक्स के संक्रमणों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अमेरिका में अब तक मंकीपॉक्स के 2,400 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को अमेरिका में पहली बार बच्चों में मंकीपॉक्स के दो मामलों की पहचान की गई। मंकीपॉक्स वायरस इंसानों में निकट संपर्क से फैलता है। इससे फ्लू जैसे लक्षणों के साथ त्वचा पर मवाद से भरे घाव बन जाते हैं। डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि वे मंकीपॉक्स वायरस के फैलने के नए तरीकों की संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं। अमेरिका में कोविड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। माना जाता है कि इसका कारण एक नया सब वेरिएंट बीए.5 है।