अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप या हैरिस में कौन जीतेगा वाइट हाउस की रेस, इन सात राज्यों से होगा इस बार का फैसला, समझें गणित

0

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अब सिर्फ दो सप्ताह का ही वक्त रह गया है। साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में भी पिछले दो चुनाव की तरह की कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। अमेरिकी पोल सर्वेक्षणों से पता चलता है कि डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस दोन मुकाबले में बने हुए हैं। इस बार वाइट हाउस की रेस में वही बाजी मारेगा जो सात सबसे महत्वपूर्ण स्विंग स्टेट्स में अच्छी बढ़त बनाने में कामयाब होगा। स्विंग स्टेट्स उन राज्यों को कहा जाता है कि जहां पर मतदाता अभी तक ट्रंप और हैरिस के बीच फैसला नहीं कर पाए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन सात राज्यों का चुनावी गणित कैसे वॉइट हाउस का रास्ता तय कराएगा।

स्विंग स्टेट्स कैसे जरूरी

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में इस बार मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन, एरिजोना, नेवादा और नॉर्थ कैरोलिना को स्विंग स्टेट्स माना जा रहा है। चुनाव की आखिरी लड़ाई इन्हीं राज्यों में लड़ी जानी है। अमेरिका के सभी राज्यों के कुल राज्यों के 593 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में 93 इन सात राज्यों में हैं। बाकी बचे इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर अनुमान बताते हैं कि 226 हैरिस और 219 डोनाल्ड ट्रंप के पास जा रहे हैं। किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए 270 के जादुई नंबर पर पहुंचना होगा। ऐसे में 7 राज्यों के 93 कॉलेज वोट अहम हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here