सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को अमरीका ओपन से भी बाहर रहना पड़ सकता है। विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने अब तक भी कोरोना टीकाकरण नहीं कराया है। वहीं अमेरिकी नियमों के अनुसार, देश में प्रवेश के लिये कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाना जरूरी है। टीकाकरण नहीं होने के कारण ही जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी प्रवेश नहीं मिला था।
जोकोविच के अमेरिकी ओपन में खेलने पर संदेह इसलिए है क्योंकि अब यूएस ओपन के आयोजकों ने कहा है कि वह अमरीकी सरकार के कोविड-19 वैक्सीन नियमों का सम्मान करते हैं। यूएस ओपन ने अपने एक बयान में कहा, ‘आईटीएफ ग्रैंड स्लैम नियम पुस्तिका के अनुसार, सभी पात्र खिलाड़ी इवेंट के पहले सोमवार से 42 दिन पहले रैंकिंग के आधार पर स्वचालित रूप से पुरुष और महिला एकल के मुख्य ड्रा क्षेत्रों में प्रवेश कर जाते हैं।
अमेरिकी ओपन में खिलाड़ियों के लिए टीकाकरण जरुरी नहीं है पर आयोजन गैर-अमेरिकी नागरिकों के लिए देश में यात्रा के संबंध में अमरीकी सरकार के नियमों का सम्मान करेगा।’ यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) ने पुरुष और महिला एकल प्रवेश सूची जारी की है। जोकोविच का नाम प्रवेश सूची में है पर उन्हें खेलने की अनुमति दिये जाना अभी तय नहीं है।