अमोली से रामजीटोला पहुंच मार्ग गड्डों में तब्दील

0

नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत अमोली समनापुर मार्ग से गुजरी बायपास रोड़ ग्राम रामजीटोला पहुंच मार्ग गड्डों में तब्दील हो चुकी है जिसके कारण मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीर व ग्रामीणजनों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मार्ग में जगह-जगह बने गड्डों के कारण दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ते जा रहा है। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत पांढऱवानी के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामजीटोला से अमोली पहुंच मार्ग का खस्ताहाल हो चुका है और लंबे समय से मार्ग का किसी प्रकार कर मरम्मत कार्य भी नही करवाया गया है जबकि यह मार्ग रामजीटोला होते हुए समनापुर मार्ग एवं अमोली से सीधे रामजीटोला, पांढरवानी होते हुए सीधे सिवनी हाईवे मार्ग को जोड़ती है परन्तु सड़क का निर्माण नही होने के कारणसड़क गड्डों में तब्दील हो चुकी है एवं बरसात के दिनों में पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में राहगीर व किसान आवागमन करते है क्योंकि यह मार्ग समनापुर पहुंच मार्ग से जुड़ा हुआ है इसलिये समनापुर, मगरदर्रा सहित अन्य स्थानों पर जाने के लिये राहगीर बड़ी संख्या में इसी मार्ग से आवागमन करते है साथ ही इस मार्ग पर किसानों की खेती भी है उन्हे अपने कृषि कार्य के लिए भी रोजाना आना-जाना पड़ता है। राहगीरों व किसानों ने शासन-प्रशासन से अमोली समनापुर मार्ग से रामजीटोला पहुंच मार्ग का जल्द पक्का निर्माण करवाने की मांग की है ताकि आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here