अर्जुन बिजलानी ने सुशांत सिंह को किया याद, बोले- हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे और रोजाना अपने प्रोजेक्ट्स पर डिस्कशन करते थे

0

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी और सुशांत सिंह राजपूत बहुत अच्छे दोस्त थे। दोनों ने लगभग एक साथ ही अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। करियर के शुरुआती समय में अर्जुन उनके पड़ोसी भी हुआ करते थे। एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने बताया कि हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे और रोजाना अपने प्रोजेक्ट्स पर डिस्कशन करते थे।

‘काई पो छे’ में रोल मिलने पर बहुत एक्साइटेड थे सुशांत

अर्जुन ने बताया, “सुशांत एक खुश रहने वाले इंसान थे। वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे क्योंकि हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे और रोजाना अपने प्रोजेक्ट्स पर डिस्कशन करते थे। वो हमेशा कहते थे कि छोटी-छोटी चीजों ने उन्हें कभी परेशान नहीं किया और अपने सपनों को हासिल करने के लिए वो सारी मुश्किलों से लड़ेगें। मुझे वो समय याद है जब उन्हें फिल्म ‘काई पो छे’ में रोल मिला था, तब वो टीवी से फिल्मों में जाने को लेकर पूरी तरह तैयार थे। वो बहुत एक्साइटेड थे।‘

सुशांत को बाइक्स का काफी शौक था

अर्जुन आगे बताते हैं, “हम दोनों को बाइक्स का काफी शौक था। एक दिन उन्होंने मुझे यह कहकर चौंका दिया कि ‘अर्जुन नीचे आओ मैं तुम्हें कुछ दिखाना चाहता हूं।’ जब मैं नीचे गया तो मैंने देखा कि उन्होंने एक शानदार बाइक खरीदी थी। उसके बाद हम एक साथ राइड पर गए। वो दिन काफी मजेदार थे, चूंकि हम सब इतने करीब रह रहे थे और अपनी लाइफ को शेयर कर रहे थे। वो अक्सर मेरे बेटे अयान के साथ खेलते थे।”

29 मई को अर्जुन ने सुशांत को किया था मैसेज

अर्जुन कहते हैं, “मुझे याद नहीं आ रहा कि कब मैं उनसे आखिरी बार मिला था। लेकिन मुझे याद है कि पिछले साल 29 मई को मैंने उन्हें मैसेज किया था क्योंकि मुझे लगा कि वो गायब हो गए हैं और मैं उनके बारे में जानना चाहता था। मैंने उन्हें एक टेक्स्ट मैसेज भेजा, लेकिन उनकी तरफ से कभी कोई जवाब नहीं मिला। मैं उन्हें एक इमोशनल और दृढ़ निश्चय इंसान के रूप में याद करता हूं। एक खुश रहने वाला, टैलेंटेड लड़का सुशांत अब हमारी जिंदगी से गायब हो गया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि वो जहां भी हों, खुश रहें। हम उसे बहुत याद करते हैं।”

सुशांत का निधन 14 जून, 2020 को हुआ था

सुशांत का शव 14 जून, 2020 को उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मिला, जिसके बाद इसे सुसाइड करार दिया गया था। उनकी मौत की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन द्वारा की जा रही है, साथ ही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मामले को फाइनेनशियल और ड्रग्स के एंगल से देख रही है। फिल्म ‘छिछोरे’ सुशांत की आखिरी थिएटर की रिलीज थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here