नियोनल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना टीम 36 साल बाद फुटबॉल वर्ल्ड जीत कर लौट चुकी है। टीम सेना की सुरक्षा के घेरे में अर्जेंटीना पहुंची। उसकी जीत का जश्न मंगलवार को राजधानी ब्यूनस आयर्स में ओबिलिस्को डी ब्यूनस आयर्स स्मारक स्थल पर मनाने की तैयारी की जा रही है।
वहीं मेसी के पहले वर्ल्ड कप जीतने पर उनकी पत्नी एंटोनेला के भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एंटोनेला ने उन्हें अंत तक लड़ने वाला योद्धा बताया है।
पहले जानते हैं क्या चल रही है तैयारी
अर्जेंटीना फुटबॉल फेडरेशन ने सोमवार को घोषणा की कि वर्ल्ड कप जीतने वाली नेशनल टीम जीत का जश्न मंगलवार को खेल के लिए जाने वाले देश की राजधानी में स्थित ओबिलिस्को डी ब्यूनस आयर्स स्मारक स्थल पर मनाएगी। टीम मंगलवार को दोपहर में प्रंशसकों के साथ वहां के लिए रवाना होगी।
अर्जेंटीना ने मंगलवार को बैंकों के अवकाश की घोषणा
जीत के जश्न में सभी लोग शामिल हो सकें, इसलिए अर्जेंटीना सरकार ने मंगलवार को बैंक अवकाश की घोषणा की है।
राज्य एयरलाइन से पहुंची अर्जेंटीना पहुंची
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस को हराने वाली लियोनल मेसी की कप्तानी वाली टीम मंगलवार को राज्य एयरलाइन की उड़ान से अर्जेंटीना पहुंची और रात हवाई अड्डे के पास बिताई। उसके बाद इजीजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। टीम सोमवार को कतर से रवाना हुई थी। बीच में रोम में रुकी थी।
मेसी की पत्नी ने क्या लिखा पोस्ट में
मेसी की पत्नी एंटोनेला ने इंस्टग्राम पर फोटो शेयर की और भावुक पोस्ट लिखा। एंटोनेला मेसी की बचपन की दोस्त रही हैं। दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली। एंटोनेला ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘वर्ल्ड चैंपियरनन मुझे नहीं पता कि मैं यह कैसे शुरू करूं, लेकिन में आपके लिए गर्व महसूस करती हूं। आपसे मैंने सीखा कि हार नहीं माननी चाहिए और अंत तक संघर्ष करना चाहिए। इसके लिए आपका धन्यवाद। अब आप वर्ल्ड चैंपियन हैं और हम जानते हैं कि आप पर इतने सालों में क्या बीती।’