भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा है कि युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिये। श्रीकांत, अर्शदीप की गेंदबाजी से खासे प्रभावित हैं। अर्शदीप ने आइपीएल में अपनी घातक गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा था। इसी कारण उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया। इस गेंदबाज ने उसके बाद से ही दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी बेहतरीन गेंदबाजी की है। अर्शदीप ने दबाव के बीच ही डेथ ओवर में अपनी स्टीक गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। इंग्लैंड दौरे पर इस गेंदबाज ने टी20 में डेब्यू करते हुए 4 मैचों में 6 विकेट लिए। श्रीकांत ने कहा कि आने वाले समय में अर्शदीप एक बेहतरीन गेंदबाज बनकर उभरेंगे।