अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को रिलीज होने में महज कुछ दिन ही बचे हैं। फिलहाल दोनों इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे, जहां उनका ढोल-बाजों से स्वागत किया गया। भीड़ ने साउथ के इन सितारों को चारों और से घेर लिया था।
मुंबई एयरपोर्ट से अल्लू अर्जुन और रश्मिका के वीडियोज़ सामने आए हैं। अल्लू अर्जुन जैसे ही कलीना एयरपोर्ट से बाहर निकले उन्हें देखकर फैन्स चीखने-चिल्लाने लगे।
ढोल-बाजों के साथ हुआ अल्लू अर्जुन का स्वागत
फैन्स ढोल-बाजों के साथ उनका स्वागत करने के लिए तैयार थे। अल्लू की कार को फैन्स ने चारों ओर से घेर लिया और उन्हें हटाने के लिए गार्ड्स को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।