वारासिवनी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा सोमवार को एसडीएम संदीप सिंह और बीएमओ डॉ रविंद्र ताथोड को ज्ञापन सौंपकर अवकाश के दिन टीकाकरण नहीं करने की सूचना दी गई।
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि शासन के द्वारा कई प्रकार के आदेश जारी किए जाते हैं जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग को अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में शासकीय अवकाश के दिन भी टीकाकरण कार्य करने के लिए लगातार आदेश जारी किए जाते रहे हैं। जिसके कारण कर्मचारियों को कार्य करना होता है जबकि विभाग में अधिकतर महिलाएं हैं और उन्हें त्योहार पर घरों में पूजा अर्चना वह अन्य कार्यक्रम करना होता है जिसके लिए कई बार ज्ञापन सौंपकर अवकाश के लिए टीकाकरण कार्य नहीं करने की मांग की गई है।
परंतु प्रशासन के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और आगामी 20 अक्टूबर को टीकाकरण करने के आदेश जारी किए गए है जबकि इस दिन वाल्मीकि जयंती की सरकारी छुट्टी है उसके बाद भी इस प्रकार के आदेश दिए गए है।