अविश्वास प्रस्ताव पर 8 अगस्त से शुरू होगी बहस, जानिए किस दिन जवाब देंगे पीएम मोदी

0

केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No-confidence Motion) पर 8 अगस्त से चर्चा शुरू होगी। समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रो के हवाले से यह जानकारी दी है।चर्चा तीन दिन चलेगी। 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे। बता दें, मणिपुर हिंसा मामले में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है। दरअसल, यह पूरा मामला प्रधानमंत्री के सदन में बोलने से जुड़ा है।विपक्ष की मांग रही है कि मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आकर बयान दें। वहीं सरकार कह रही है कि कानून व्यवस्था गृह मंत्रालय का मामला है, इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जवाब देने को तैयार हैं।

विपक्ष पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है और इसीलिए यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव का नियम है कि बहस के आखिरी में लोकसभा के नेता यानी प्रधानमंत्री जवाब देता है। विपक्ष का मानना है कि वह इस तरह पीएम को बोलने के लिए मजबूर करेगा। लोकसभा का गणित पूरी तरह सरकार के पक्ष में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here