अवैध शराब, जुआरियों एवं सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही

0

बालाघाट/जिले में शराब जुआ सट्टा जैसे अवैध कारोबार को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत थाना ग्रामीण, रूपझर, वारासिवनी और परसवाड़ा पुलिस ने ऐसे कारोबार में लिप्त 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। ग्रामीण पुलिस ने केवाटोला( मगर दर्रा के जंगल बैनगंगा नदी किनारे एक व्यक्ति को हाथ भट्टी की 90 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया तो रूपझर पुलिस ने समनापुर तालाब के पास संगठित होकर जुआ खेल रहे चार जुआरी को गिरफ्तार कर उनके पास से 5650 रुपए जप्त किये। वारासिवनी पुलिस ने मटन मार्केट के पास चार जुआरी को गिरफ्तार कर उनके पास से 2290 जप्त किया तो परसवाड़ा पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4100 रुपए जप्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह अभियान
चलाया गया था।

90 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

21 फरवरी की शाम ग्रामीण थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह को मुखबिर जरिये सूचना मिली कि ग्राम केवाटोला मगरदर्रा जंगल से लगी बैनगंगा नदी से मिलने वाले नाला के पास कुछ लोगों द्वारा हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब बनाई जा रही है। मुखबिर की इस सूचना पर ग्रामीण थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने अपने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी की इस दौरान वहा पर श्री चंद्र मर्सकोले केवाटोला निवासी मिला जिसके पास ट्रक के दो ट्यूब में भरी 90 लीटर कच्ची शराब पाई गई। वहीं मौके पर शराब बनाने की भट्टी लहान आदि को नष्ट किया गया। श्री चंद पिता गोविंद मर्सकोले 50 वर्ष ग्राम केवाटोला मगरदर्रा निवासी के विरुद्ध धारा 34 (2)मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे इस अपराध में गिरफ्तार किया गया है।

चार जुआरी गिरफ्तार-संगठित अपराध के तहत प्रकरण पंजीबद्ध

21 फरवरी की रात्रि रूपझर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम समनापुर तालाब के पास कुछ लोग संगठित होकर ताश के 52 पत्तों पर रूपए पैसे का दाव लगाकर जुआ खेले जाने की सूचना थाना प्रभारी संजय इक्का को मिली थी। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी संजय इक्का ने अपने स्टाफ के साथ समनापुर तालाब के पास घेराबंदी की जहां पर चार-पांच लोग संगठित होकर मोमबत्ती के उजाले में जुआ खेलते पाए गए। जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। जिन्हें घेराबंदी कर सभी जुआरियों को गिरफ्तार किये। जिनके पास से 5650 रुपए और ताश के 52 पत्ते जप्त किए गए। इन जुआरियों जयप्रकाश पिता राजेंद्र कुमार नागेंद्र 37 साल,किशन पिता स्व पुसूलाल उइके 47 साल, इनोस पिता तिजुलाल हिरवाने 38 साल, सोहनलाल पिता मारुति कुंभलवार 50 वर्ष सभी समनापुर निवासी है। जिनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवं धारा 112(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

दो सटोरिया गिरफ्तार-हजारों की सत्ता पट्टी, नगद 4100 रुपये जप्त

परसवाड़ा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने वाले दो सटोरियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया। परसवाड़ा पुलिस ने इन दो सटोरिये जिनमें राजकुमार पिता स्व. लालसिंह राठौड़ वार्ड नंबर 7 परसवाड़ा के पास से सट्टा पट्टी, नगद 1980 रुपए जप्त किये ।वहीं दूसरे आरोपी सहदेव पिता नूरेलाल सोनवाने 47 वर्ष वार्ड नंबर 4 बीजाटोला परसवाड़ा निवासी के पास से सट्टा पट्टी और नगद 2120 रुपए जप्त किये। दोनों सटोरिया के विरुद्ध धारा 4क पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

वारासिवनी पुलिस ने पकड़े 4 जुआरी

इसी प्रकार वारासिवनी पुलिस ने 20फरवरी को मटन मार्केट मैं ताश के 52 पत्तों पर रुपए का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 4 जुआरी को गिरफ्तार किया। जिनके पास से ताश के 52 पत्ते के अलावा नगद 2290 रुपए जप्त किए हैं।गिरफ्तार चार जुआरी जिनमे परवेज खान 34 वर्ष, राजकुमार करकड़े 23 वर्ष, संतोष तराते 42 वर्ष और करन शेखपूरी 29 वर्ष सभी वारासिवनी निवासी है। जिनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट और 112(2,)भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here