अवैध हथियारों को लेकर कोतवाली पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा

0

कोतवाली पुलिस अवैध हथियारों को लेकर एक बड़ा खुलासा कर सकती है। पिछले 2 दिन से कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते हथियारों के अवैध कारोबार में लिप्त आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा रही है।

आधा दर्जन से अधिक देशी कट्टा सहित अन्य हथियार जप्त किए जाने की खबर सूत्रों के हवाले से लगी। किंतु इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है

जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने 2 दिन पहले लालबर्रा से कुछ लोगों को पकड़ कर बालाघाट लाई किंतु इन लोगों को कोतवाली में स्टाफ के अभाव में अलग रखा गया है वही 1 जुलाई को भी कोतवाली पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल करते हुए कुछ लोगों को इसी मामले में पूछताछ हेतु अभिरक्षा में लिए हैं हालांकि अभी यह पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला अवैध हथियारों को लेकर है या फिर अवैध धंधा गांजा या अन्य मादक पदार्थ से जुड़ा है । किंतु यह निश्चित है कि 2 दिन से चली आ रही कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई में आधा दर्जन देसी कट्टा, माउजर जैसे घातक हथियार जप्त किये जाने की जानकारी मिल रही है।

किंतु कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here