मां दुर्गा की उपासना का महापर्व श्रद्धालुओं के द्वारा धार्मिक आस्था और सद्भाव के साथ मनाया जा रहा है वही 20 अप्रैल को दुर्गा अष्टमी तिथि पर दुर्गा मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जाएंगे वहीं नवमी तिथि पर दुर्गा मंदिरों में हवन पूजन के साथ कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा और बोए गए जवारे और अखंड ज्योति कलशो की विधिवत पूजा अर्चना कर विसर्जित किया जाएगा
इस संदर्भ में चर्चा के दौरान त्रिपुर सुंदरी मंदिर ट्रस्ट के सचिव दामोदर नामदेव ने बताया कि त्रिपुर सुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर नवरात्र पर्व मनाया जा रहा है वहीं नवमी तिथि पर मां त्रिपुर सुंदरी की विशेष पूजा अर्चना कर महाआरती का आयोजन किया जाएगा इसके पश्चात हवन यज्ञ पूजन के साथ कन्या भोज का आयोजन होगा इसके पश्चात अखंड ज्योति कलश का विसर्जन मंदिर के पास ही स्थित विसर्जन कुंड में किया जाएगा उन्होंने कहा कि नवरात्र पर्व पर कोविड-19 के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा जो भी गाइडलाइन बताए गए थे उसका पूरी तरह से पालन किया गया है