वारासिवनी(पदमेश न्यूज)। नगर के वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में लगे अस्थाई पटाखा बाजार का 29 अक्टूबर को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण एसडीएम राजीव रंजन पांडे एसडीओपी अभिषेक चौधरी तहसीलदार इमरान मंसूरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें अधिकारियों के द्वारा समस्त पटाखा दुकानों का निरीक्षण कर दुकान किस प्रकार बनाया गया है क्या-क्या सामान रखा हुआ है सुरक्षा के क्या इंतजाम है सहित समस्त प्रकार की वस्तु स्थिति का निरीक्षण करने का कार्य किया गया। जहां पर अग्निशामक सिलेंडर पर विशेष जोर दिया गया जो बहुत कम दुकानों में पाया गया बाकी जगह आधा लीटर का सिलेंडर उपलब्ध था जिन्हें नियम अनुसार 5 किलो से अधिक का सिलेंडर रखने के लिए कहा गया। वही दुकानों के मध्य अंतर दुकान में खड्डे कपड़े त्रिपाल समस्त चीजों को हटाने के लिए निर्देशित किया गया। वही कार्यवाही के लिए चेतावनी दी गई की समस्त कमी को पूर्ण करने कहते हुए लाइसेंस निरस्त कर देने की चेतावनी दी गयी। इस अवसर पर राजस्व पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
अन्यंत्र स्थानों पर भी हो रही दुकान संचालित
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम कार्यालय वारासिवनी अंतर्गत 173 अस्थाई लाइसेंस जिले के माध्यम से पटाखा व्यापारियों के नाम से जारी किए गए हैं। जिसमें प्रशासन के द्वारा लगाए गए अस्थाई फटाका बाजार जैसे वारासिवनी में 66 दुकान खैरलांजी में 5 दुकान लालबर्रा में 35 दुकान कनकी में 5 दुकान गर्रा में 8 दुकान इस प्रकार 119 लायसेंस की दुकान प्रशासन के द्वारा दिए गए स्थान पर लगाई जा रही है। परंतु 54 लायसेंस की दुकान ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर संचालित होने वाली है। वही अनुविभाग अंतर्गत किराना दुकान व अन्य दुकानों के माध्यम से पटाखा बेचे जाने की जानकारी सामने आ रही है। इसमें किस प्रकार दुकानों को ट्रेस कर दुर्घटना के पहले कार्यवाही की जाएगी यह देखने लायक होगा। क्योंकि प्रशासन में जिस स्थान पर दुकान के लिए आवंटन दिया है वहां पर हर नियम का पालन करवाने के लिए प्रशासनिक कवायद की जा रही है परंतु बाकी स्थान भगवान भरोसे समझ आ रहा है। जिसमें जागरूक नागरिकों के द्वारा प्रशासन से समस्त लाइसेंस प्राप्त व्यक्तियों की दुकान प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्था के अनुसार लगाने की मांग की जा रही है।
एसडीएम राजीव रंजन पांडे ने बताया कि फटाका दुकान का निरीक्षण कर जो भी सुरक्षा के मानक बनाए गए हैं उसका पालन करवाने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान समस्त दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है और जो भी कमी पाई जाती है उसकी पूर्ति करने कहा जा रहा है वरना नोटिस जारी कर लाइसेंस निरस्त करवाए जाएंगे। इस दौरान अग्निशामक सिलेंडर की कमी दिखाई दे रही है जो है परंतु नियम अनुसार जितने किलो का होना चाहिए वह नहीं है। इसमें पंचनामा बनाकर सभी के नाम लिखे गए हैं यदि यह पूर्ति नहीं करते हैं तो कार्यवाही होगी जो भी किराना दुकान या बिना लाइसेंस अन्य स्थानों पर दुकान संचालित होती हुई संज्ञान में आएगी तो कार्यवाही होगी। लाइसेंस का नियम है की स्टाक वापस करना चाहिए यहां पर 66 दुकान का निरीक्षण किया गया है।