नगर मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ दिन के अवसर पर २३ सितंबर को ६० वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, जनपद उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल, बीएमओं डॉ. ऋत्विक पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। आयोजित महिला स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों के द्वारा ६० वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमारी के आधार पर नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की गई एवं स्वास्थ्य संबंधित उचित मार्गदर्शन देकर स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि १७ सितंबर से २ अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है एवं २३ सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किये थे। इस योजना के तहत गरीबों का नि:शुल्क उपचार होता है और आज आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ का दिन है इसलिए लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ६० वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस आयोजित स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र की महिलाओं ने पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिये है। साथ ही यह भी कहा कि सरकार सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के क्षेत्र में काम कर रही है एवं जिन्हे गंभीर बीमारी है उनका आयुष्मान भारत योजना के तहत ५ लाख रूपये तक का ईलाज नि:शुल्क किया जाता है इसलिए सभी शासन की योजनाओं का लाभ ले। साथ ही चिकित्सकों से भी कहा गया कि क्षेत्रीयजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें।