उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लंबे चले चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 28 नवंबर की रात एक-एक कर सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया। जैसे ही पहले श्रमिक को बाहर निकाला गया, पूरे इलाका ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठा।
ये सभी मजदूर दिवाली की सुबह सुरंग ढहने से फंस गए थे। अब 17 दिन बाद इन परिवारों में दिवाली मनाई गई। देश के अलग-अलग राज्यों से ये लोग यहां काम करने आए थे। कोई यूपी से तो कोई झारखंड, तो कोई उड़ीसा, बंगाल से था। जैसे ही सभी के सुरक्षित निकाले जाने की खबर परिजन तक पहुंची, खुशी के कारण माहौल भावुक हो गया। इन घरों में अब दिवाली मनाई गई।