अहाते बंद होने के बाद मदिरा प्रेमि पी रहे, स्कूल परिसर में बैठकर शराब

0

मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से नई शराब नीति के तहत सभी शराब के अहाते बंद कर दिए गए हैं जिसके बाद आप मदिरा प्रेमियों द्वारा शासकीय कार्यालयों एवं खुले स्कूल परिसर में बैठकर शराब पी जा रही है जिसके कारण आम जनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसका एक उदाहरण गोगलाई स्थित शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में देखने को मिला

मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से शराब दुकानों में लगे अहाते को सरकार द्वारा हटाने का निर्णय लिया गया एवं अहाते बंद होने के बाद से शराब प्रेमियों द्वारा अब शासकीय भवनों एवं खुले परिसर में बने स्कूलों को ही अहाते बना लिया गया है एवं यह इन जगहों पर बैठकर शराब का सेवन ही नहीं कर रहे बल्कि यहां पर शराब की बोतलों को भी तोड़ दिया जाता है जिसके कारण वहां लगने वाले परिसर एवं स्कूलों में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जैसे ही कार्यालय एवं स्कूल खुलते हैं तो वहां पर शराब की बोतल टूटी हुई होने के कारण दुर्घटनाओं का कारण बन रही है ऐसा ही एक मामला गोगलाई स्थित शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में देखने को मिला जहां पर 15 अप्रैल को स्कूल में परीक्षा देने आए छात्र छात्राओं द्वारा जैसे ही स्कूल में प्रवेश किया गया तो एक छात्र के पैर में शराब की बोतल का टूटा हुआ कांच घुस गया जिससे बच्चे को तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाकर बच्चे के पैर में पांच टांके लगाए गए एवं बच्चा चोटिल होने की वजह से वह एक विषय का प्रश्न पत्र नही दे पाया जिसको लेकर के अभिभावकों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और कहा गया कि इस विषय पर प्रशासन को संज्ञान ले चाये

बच्चा आधे घंटे से स्कूल में जख्मी हालत में गिरा हुआ रहा – बृजलाल लिल्हारे

छात्र के अभिभावक बृजलाल लिल्हारे बताते हैं कि कल स्कूल में अवकाश होने की वजह से स्कूल बंद था एवं 15 अप्रैल को जब बच्चे परीक्षा देने स्कूल आए तो उनके पांव में शराब की बोतल का कांच घुस गया जिससे बच्चा जख्मी हो गया जिसे उनके द्वारा हॉस्पिटल जाकर उपचार कराया जबकि बच्चा आधे घंटे से स्कूल में जख्मी हालत में गिरा हुआ था तो शिक्षकों के द्वारा बच्चे की उपचार के लिए उसे हॉस्पिटल नहीं निज आया गया बल्कि उन्हें संपर्क कर बुलाया गया एवं जब आए तब बच्चे का इलाज कराया गया एवं शिक्षकों के द्वारा बच्चे पर ध्यान नहीं दिया गया और बच्चे ने आज परीक्षा भी नहीं दी बच्चा कक्षा छठवीं का छात्र है और वही वह या मांग करते हैं कि स्कूल के चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण करवाया जाए एवं यहां पर जो असामाजिक तत्वों के द्वारा यह सब हरकत की जाती है उस पर रोक लगे

स्कूल के चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाए- आसाराम लिल्हारे

छात्र के परिजन आसाराम लिल्हारे बताते हैं कि वह प्रशासन से यह मांग करते हैं कि स्कूल के चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाए वही बाउंड्री वॉल नहीं होने की वजह से यहां पर शाम को मदिरा प्रेमियों का जमावड़ा लगता है और एवं दूसरे दिन जब बच्चे स्कूल आते हैं तो यहां पर ग्राउंड में कांच पड़े हुए रहते हैं जिससे छात्र चोटिल हो जाते हैं और आज की जो घटना हुई है वह कोई छोटी घटना नहीं है बच्चा बहुत ज्यादा चोटिल हुआ है

आवेदन निवेदन पर प्रशासन द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं हुई गई है- संपतसिंह उईके

स्कूल के प्रधानाध्यापक संपतसिंह उईके बताते हैं कि पांचवी और आठवीं की परीक्षा चल रही है जिसमें उन्हें पता चला कि एक बच्चे के पैर में कांच का टुकड़ा चुप जाने की वजह से वह चोटिल हो गया और उसे उसके परिजनों द्वारा उपचार करवाया गया है वहीं उन्होंने बताया कि बच्चों की परीक्षा चल रही थी जिसकी वजह से बच्चों को शिक्षकों के द्वारा हॉस्पिटल नहीं ले जाया गया एवं उनके परिजन को बुलाकर बच्चे का उपचार करवाया गया और उनके द्वारा स्कूल में जो असामाजिक तत्वों के द्वारा घटना घटित करते रहते हैं को लेकर के उनके द्वारा शिकायत की गई है और प्रशासन से भी उनके द्वारा बाउंड्री वाल की मांग की गई है पर आज तक उनके आवेदन निवेदन पर प्रशासन द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं हुई गई है यदि स्कूल परिसर के चारों ओर बाउंड्री वाल बन जाती है तो स्कूल में असामाजिक तत्वों के द्वारा कोई भी घटना कारी नहीं की जाएगी और वह बता रहे हैं कि यह पहली बार नहीं है इसके पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here