वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से ब्लॉक स्तर में धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता /सहायिकाओ का आज सोमवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। जहाँ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। तो वहीं उन्होंने नगर में एक रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय में अपनी लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल शिक्षिका सहायिका एकता संघ के बैनर तले किए गए इस धरना प्रदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही अपनी विभिन मांगे दोहराते हुए मांग पूरी ना होने पर आगामी चुनाव में प्रदेश सरकार को सत्ता से बेदखल करने की चेतावनी दी है।