आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया

0

बुलंद नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी लंबित मांग को लेकर की जा रही हड़ताल के विरोध स्वरूप 4 अप्रैल को स्थानीय अवंती बाई चौक में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया

आपको बता दें कि विगत दिनों से अपनी जायज मांग को लेकर बुलंद नारी शक्ति आंगनवाड़ी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश स्तर पर अपनी जायज मांग को लेकर हड़ताल की जा रही है जिसमें प्रशासन द्वारा विदिशा एवं होशंगाबाद की बुलंद नारी शक्ति संघ की जिला अध्यक्षों पर कार्रवाई हेतु प्रशासन द्वारा उन्हें सूचित किया गया है जिस पर सभी जिलों में नारी शक्ति संघ द्वारा अपने-अपने जिलों में मानव श्रृंखला बनाकर शहर के चौराहों को जाम कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम किया गया
जिसमें स्थानीय अवंती बाई चौक में भी बुलंद नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की जिला अध्यक्ष योगिता कावडे के नेतृत्व में धरना स्थल से एक रैली निकालकर बस स्टैंड होते हुए अवंती बाई चौक पहुंचा गया जहां पर अवंती बाई चौक की चारों रोडो को ब्लॉक कर अपना विरोध स्वरूप एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी 22 जिलों में हड़ताल जारी है और प्रशासन द्वारा उन पर सेवा समाप्ति को लेकर दबाव बनाया जा रहा है जिसको लेकर यह प्रदर्शन उनके द्वारा किया जा रहा है
वही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की इस मानव श्रृंखला से काफी देर अवंती बाई चौक में ट्रैफिक जाम रहा जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत और यातायात थाने का बल भी उपस्थित हुआ जिसके बाद पुलिस की समझाइश पर कार्यकर्ताओं के द्वारा मानव श्रृंखला को तोड़ा गया और वही मौके पर तहसीलदार के द्वारा कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लिया गया उसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रैली के माध्यम से अपनी धरना स्थल तक पहुंची और उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह इसी प्रकार से अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here