आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचे रोहित

0

मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल के 16 वें सत्र में आक्रामक बल्लेबाज करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रोहित ने इस मैच में अपनी 44 रनों की पारी में तीन छक्के लगाये। इस बल्लेबाज ने इसी के साथ ही 250 छक्के लगाने का रिकार्ड अपने नाम किया है। वह ढ़ाई सौ छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं। उनके नाम 357
छक्के हैं। वहीं दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम आईपीएल में 251 छक्के हैं। रोहित के पास अब अगले मैच में डिविलियर्स का रिकार्ड तोड़ने का अवसर है। उन्हें डिविलियर्स की बराबरी पर आने के लिए एक और उनसे आगे निकलने के लिए दो छक्के चाहिये। आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में भारत के महेन्द्र सिंह धोनी के नाम 235 और विराट कोहली के नाम 229 छक्के हैं और ये दोनो ही चौथे और पांचवे नंबर पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here