आईसीसी ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोहिदुल पर प्रतिबंध लगाया

0

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोहिदुल इस्लाम पर दस महीने के लिए पाबंदी लगा दी है। शोहिदुल एक डोप परीक्षण में विफल पाए गये थे। शोहिदुल के मूत्र के नमूने में क्लोमीफेन पाया गया जिसे वाडा की प्रतिबंधित सूची में रखा गया है। यह टूर्नामेंट के अंदर और बाहर दोनों जगह प्रतिबंधित है। आईसीसी के टूर्नामेंट से बाहर जांच के कार्यक्रम के अंतर्गत उनके मूत्र का नमूना लिया गया था। आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोहिदुल को आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1 के उल्लघंन का दोषी पाए जाने के बाद 10 महीने के लिये प्रतिबंधित किया जाता है।’’ साथ ही कहा, ‘‘उल्लंघन स्वीकार करने के बाद शोहिदुल को 10 महीने के लिये क्रिकेट के सभी प्रारूपों से दूर रहना होगा।’’
आईसीसी ने हालांकि कहा कि शोहिदुल ने दवाई के रूप में प्रतिबंधित पदार्थ का अनजाने में सेवन किया और यह उन्हें दवा के तौर पर दिया गया था। इसलिए 10 महीने का ही प्रतिबंध लगाया गया है। यह 28 मई से शुरू माना जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश का यह तेज गेंदबाज 28 मार्च 2023 तक क्रिकेट नहीं खेल पाएगा। इस 27 साल के खिलाड़ी ने बांग्लादेश की ओर से अभी तक एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here