आईसीसी रैंकिंग में सूर्यकुमार भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर आये बिश्नोई और कुलदीप रैंकिंग में ऊपर आये

0

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर बने हुए है। वहीं भारत के ही श्रेयस अय्यर दो स्थान ऊपर आकर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाक के बाबर आजम बल्लेबाजी सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। सूर्यकुमार 805 अंक लेकर भारतीयों बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान पर हैं। वहीं गेंदबाजों में भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव भी रैंकिंग में ऊपर आये हैं।
बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के 2 मैचों में 6 विकेट लिए थे जिससे वह 50 पायदान की छलांग लगाकर 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं चाइनामैन गेंदबाद कुलदीप ने अंतिम टी20 मैच में 3 विकेट लिए थे और इस प्रकार वह 58 पायदान ऊपर आकर 87वें नंबर पर पहुंच गये हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक पायदान नीचे नौवें स्थान पर फिसल गये हैं। दक्षिण अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स भी लाभ के साथ ही 13 वें स्थान पर आ गये हैं। आयरलैंड पर सीरीज में 2-0 की जीत के दौरान रीजा ने 74 और 42 रन की पारी खेली थी जिससे वह 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज 10 पायदान के लाभ के साथ ही गेंदबाजों की सूची में 18वें स्थान पर पहुंच गये जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी 23वें नंबर और न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन 31वें नंबर पर हैं। बल्लेबाजी में पाक के बाबर आजम टी20 में नंबर एक रैंकिंग के बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड गेंदबाजी और अफगानिस्तान के मोहम्मद ऑल राउंडरों में शीर्ष पर कायम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here