Home ताज़ा ख़बरें आएसएस मुख्यालय उड़ाने की धमकी देने वाले किसान नेता पर बैतूल में...
- बैतूल। दिल्ली के किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसानों की अगुवाई कर रहे महाराष्ट्र के किसान नेता अरुण वनकर पर नागपुर के आरएसएस मुख्यालय और मोहन भागवत को उड़ा देने का विवादित बयान देने पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली टीआइ संतोष पन्द्रे ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने विवादित बयान देने की शिकायत की थी जिस पर सोमवार देर रात अरुण वनकर पर धारा 505, 506 सहित अन्य धाराओं का मामला दर्ज किया है। इस विवादित बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इधर कथित किसान नेता बनकर ने इटारसी में मीडिया से चर्चा करते हुए इसी तरह की धमकी दी है। खास बात यह है कि कथित किसान नेता ने मंच से खुलेआम यह धमकी दी।