आकाशवाणी के समीप बीच रोड में फंसा 10 चक्का ट्रक

0

भारी बारिश के कारण नगर के विश्वेश्वरैया चौक के सामने आकाशवाणी रोड पर एक 10 चक्का ट्रक फस गया, यह ट्रक बीच रोड में फंस जाने से आवागमन काफी प्रभावित हुआ। रोड के बीच में यह ट्रक इस कदर फस गया कि उसे निकालने के लिए भारी मशक्कत की जाती रही।

बताया जा रहा है कि यह ट्रक छत्तीसगढ़ से मैग्नीज लेकर पहुंचा था और वारासिवनी जा रहा था। ट्रक के ड्राइवर द्वारा आकाशवाणी के समीप ट्रक को खड़ा किया जा रहा था, उसी दौरान ट्रक को रिवर्स करते समय कीचड़ में ट्रक के टायर बुरी तरह फंस गए जिसके कारण ट्रक निकालने के लिए ड्राइवर सहित अन्य लोगों को भारी जद्दोजहद करनी पड़ी। यह ट्रक गुरुवार की रात्रि में करीब 2 बजे फसना बताया जा रहा है तब से लेकर दूसरे दिन भी शाम तक आवागमन पावर हाउस रोड पर बाधित रहा, सिर्फ छोटे वाहन ट्रक के साइड से निकलते दिखे।

यह ट्रक सड़क के बीचो बीच फंस जाने से दूसरे वाहनों को भी परेशानी उठानी पड़ी। सुबह के समय रेत से भरी ट्रैक्टर भी यहां फस गई जिसे दूसरे ट्रैक्टर को लाकर ट्रैक्टर से रेत दूसरी ट्रैक्टर में खाली कराकर फंसे हुए ट्रैक्टर को निकालना पड़ा। इस दौरान वहां लगे सार्वजनिक नल की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।

इसके संबंध में स्थानीय निवासी नेवाजी पंचेश्वर ने बताया कि वे सुबह 9:30 बजे जब अपनी दुकान पहुंचे तो उस समय यहां सड़क के बीचो बीच एक बड़ा ट्रक फंसा हुआ था वही एक ट्रैक्टर भी फंसी हुई थी जिसके कारण लोगों की बहुत भीड़ इकट्ठा हो गई। ट्रैक्टर फस जाने से नल की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क में ट्रक फस जाने से आने जाने वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, छोटे वाहन जैसे तैसे ट्रक के साइड से जा रहे हैं लेकिन बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here