आकाशीय बिजली गिरने से दीवार में आई दरार, बड़ा हादसा टला

0

नगर मुख्यालय से लगभग 8 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत बल्हारपुर में मंगलवार की सुबह हुई तेज बारिश व बिजली कडक़ने से झामसिँह चौधरी के मकान में बिजली गिर गई जिससे मकान की दीवार पर दरारें पडऩे के साथ आप पास के घरों के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये व घरों की बिजली फीटिंग भी जल कर खाक हो गई, जिसके कारण ग्रामीणजनों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा और हजारों रूपये का नुकसान हुआ हैँ । यदि इस आकाशीय बिजली के संपर्क कोई व्यक्ति आ जाता तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था उस व्यक्ति की मौत भी हो सकती थी। आपको बता दें कि लालबर्रा क्षेत्र में मंगलवार की सुबह लगभग एक से डेढ़ घंटे तक तेज बिजली गर्जन के साथ बारिश हुई जिसके कारण लोग अपने अपने घरों में दुबककर बारिश थमने का इंजतार कर रहे थे तभी अचानक प्रात: ७ बजे के करीब जोर के बिजली कडक़ी जिससे बल्हारपुर निवासी झामसिँह चौधरी के मकान से धुंआ निकलने लगा व घर की बिजली भी गुल हो गई, जब लोगों ने देखा की एक घर से धुंआ निकल रहा है तो उन्होंने तत्काल घर मालिक को इसकी सुचना दी जिसके पश्चात् उन्होने देखा तो दीवार में दरारें पड़ चुकी थी और इलेक्ट्रानिक्स सामान उडऩे के साथ घरों की पूरी बिजली फीटिंग जल चुकी थी जिससे ग्रामीण को लगभग ५० हजार रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। इस आकाशीय बिजली की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था ग्रामीणजनों ने शासन प्रशासन से मुआवजा दिये जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here