नगर पालिका द्वारा भले ही स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में अपना नंबर लगवा लिया गया हो किंतु आज भी यदि वर्तमान स्थिति की बात करें तो शहर में स्वच्छता सिर्फ नाम मात्र की ही दिखाई देती है किंतु जब भी जबलपुर से स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम बालाघाट आती है नगरपालिका द्वारा 1 दिन पहले से ही शहर में साफ सफाई शुरू कर दी जाती है
स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम बालाघाट आ रही है-
आपको बता दें कि भले ही साल भर स्वच्छता को लेकर कोई काम नहीं होता है पर वही जैसे ही स्वच्छता सर्वेक्षण में सर्वे करने जबलपुर टीम आती है वैसे ही नगरपालिका स्वच्छता को लेकर एक्टिव नजर आती है ऐसा ही मामला हमें 20 मार्च को शहर में दिखाई दिया जहां पर नगरपालिका को जैसे ही भनक लगी कि जबलपुर से स्वच्छता की टीम बालाघाट आने वाली है वैसे ही नगर पालिका द्वारा सभी शौचालय एवं शहर की दीवारों पर काम शुरू हो गए और नगरपालिका की टीम द्वारा सभी वार्डो में स्वच्छता को लेकर काम किए जाने लगे जिसको लेकर के हमारे द्वारा जब पता किया गया कि अचानक से स्वच्छता में यह काम कैसे शुरू हो गया तब पता चला कि स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम बालाघाट आ रही है जिसको लेकर के यह कार्य शुरू किए गए हैं
रुकने की पूरी व्यवस्था करवाती है स्वास्थ्य शाखा-
आपको बता दें कि स्वच्छता की जो टीम सर्वे करने आती है उसे पहले ही संबंधित विभाग द्वारा संपर्क कर उनके रहने रुकने की पूरी व्यवस्था करवा दी जाती है वही कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि जब संबंधित विभाग द्वारा सारी व्यवस्था उनकी करवा दी जाती है तो फिर कैसे स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर नहीं मिलेगा और वही स्वछता टीम भी उन्ही वार्ड का सर्वे जो पहले से ही साफ सफाई कर दिए गए हो आपको बता दें कि स्वच्छता सर्वे टीम का कार्य शहर में जितने भी सार्वजनिक शौचालय संचालित किए जाते हैं उनमें स्वच्छता देखना एवं कचरा घर जोकि शहर से बाहर बनाया गया है वहां पर सर्वे करना है किंतु टीम द्वारा कभी निचले वार्डो की नालियों को और ना ही कचरा घर में जाकर सही सर्वे नहीं किया जाता
क्या कल से जो टीम आएगी वह सही सर्वे करेगी-
या यूं कहे की क्या कल से जो टीम आएगी वह सही सर्वे करेगी क्या वहां सार्वजनिक शौचालय पर जाएगी जहां पर गंदगी बज बजा ते रहती है क्या इन वार्डो का सर्वेक्षण करेगी, क्या गंगानगर, झुग्गी झोपड़ी और शहर के निचले वालों का सर्वेक्षण इस टीम के द्वारा किया जाएगा क्या यह गर्रा स्थित कचरा घर पहुंच पाएगी या फिर बस स्वास्थ शाखा द्वारा महज कुछ ही शौचालयों का सर्वे कराकर इनकी खातिरदारी कर वापस लौट दिया जायेगा यह तो कल से ही हमें देखने को मिलेगा कि कितना सर्वे स्वच्छता टीम के द्वारा किया जाता है