कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई तेजी से आगे बढ़ रही है। वैज्ञानिक पहले ही दो कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अनुमति दे चुके हैं। वहीं टीकाकरण का ट्रायल यानी ट्राई रन देशभर में चल रहा है। अब सरकार ने ट्रांसपोर्टेशन की तैयारी शुरू कर दी है। खबर है कि देश के विभिन्न शहरों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्टेशन का काम गुरुवार या शुक्रवार से शुरू हो सकता है। सरकार ने पूरी प्लानिंग कर ली है कि हर नागरिक तक कोरोना का टीका कैसे पहुंचेगा? देश के कौन-कौन से शहर हब बनाए जाएंगे?एनएनआई की सूचना के मुताबिक, COVID19 वैक्सीन का परिवहन आज या कल (गुरुवार या शुक्रवार) से शुरू होगा। सरकार ने यात्री विमानों को टीकों के परिवहन की अनुमति दी है। देश में पुणे इसका सबसे बड़ा केंद्र होगा जहां से टीका वितरण होगा। देश भर में 41 स्थानों पर टीकों के वितरण के लिए अंतिम रूप दिया गया है। उत्तर भारत के लिए दिल्ली और करनाल को मिनी हब बनाया जाएगा। पूर्वी क्षेत्र के लिए कोलकाता हब होगा। यही पूर्वोत्तर के लिए भी नोडल बिंदु होगा। चेन्नई और हैदराबाद को दक्षिणी भारत के लिए नामित किया जाएगा।