जिला मुख्यालय सहित तहसील व अन्य ग्रामीण अंचलों में गणेश उत्सव की तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है।प्रथम पूज्य भगवान गणेश का 10 दिवसीय गणेशोत्सव पर्व आज 07 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगा।जिसको लेकर शहर के प्रमुख चौराहों सहित घर-घर में भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर स्थापना की जाएगी। जिसको लेकर भक्तों में ख़ासा उत्साह बना हुआ।वही स्थापना के एक दिन पूर्व से भक्तों द्वारा गणेश स्थापना के लिए प्रतिमा ले जाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। वहीं शुक्रवार को भी गणेश प्रतिओं को ढोल नंगाड़ों की धुन पर नाचते गाते ले जाया गया।आपको बताए कि जिलेभर में गणेशोत्सव का माहौल दिखाई दे रहा है।जिले भर में 7 सितंबर को प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही 10 दिवसीय गणेशोत्सव पर्व शुरू हो जाएगा।जो 17 सितंबर तक चलेगा। जहां रोजाना विभिन्न धार्मिक आयोजन के बाद अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कर गणेश चतुर्थी पर्व का समापन किया जाएगा।