आज से 50 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा भारतीय रेलवे, यहां देखिए पूरी लिस्ट

0

कोविड-19 के कारण पिछले साल बंद हुई ट्रेनें धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं। इस बीच भारतीय रेलवे रेल यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर लेकर आया है। भारतीय रेलवे आज से 50 स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इसमें रांची से आरा और टाटानगर से अमृतसर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेनें भी शामिल हैं। यह दोनों साप्ताहिक ट्रेनें इसी सप्ताह से शुरू हो जाएंगी।

रांची से शनिवार को चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

रेलवे के मुताबिक, रांची से आरा के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को रात 9 बजकर 5 मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन अगली सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर आरा पहुंचेगी। यह ट्रेन बोकारो और गोमो होकर गुजरेगी। आरा से यह ट्रेन 27 जून रविवार को सुबह 10 बजे रांची के लिए चलेगी। आरा से चलने के बाद यह ट्रेन उसी दिन रात 8 बजकर 10 मिनट पर रांची पहुंच जाएगी।

ये ट्रेनें भी चलेंगी

ट्रेन नंबरकहां से कहां तकतारीख
02011नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस21 जून
02012कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस21 जून
02017नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस21 जून
02018देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस21 जून
02013नई दिल्ली-अमृतसर जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस1 जुलाई
02014अमृतसर जंक्शन-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस2 जुलाई
02005नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस21 जून
02006कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस22 जून
04048दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार शताब्दी एक्सप्रेस21 जून
04047कोटद्वार-दिल्ली जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस21 जून
02046चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस21 जून
02045नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस21 जून
02029नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस2 जुलाई
02030अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस2 जुलाई
02265दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी दूरंतो2 जुलाई
02266जम्मू तवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दूरंतो3 जुलाई
02462श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-नई दिल्ली श्रीशक्ति1 जुलाई
02461नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णों देवी कटर श्रीशक्ति2 जुलाई
04527कालका-शिमला एक्सप्रेस21 जून
04529शिमला-कालका एक्सप्रेस21 जून
04517कालका-शिमला एक्सप्रेस21 जून
04518शिमला-कालका एक्सप्रेस21 जून
04505कालका-शिमला एक्सप्रेस21 जून
04506शिमला-कालका एक्सप्रेस21 जून
04051नई दिल्ली-दौरई एक्सप्रेस21 जून
04952दौरई-नई दिल्ली एक्सप्रेस21 जून
04640फिरोजपुर कैंट-साहिबजादा अजीत सिंह नगर एक्सप्रेस21 जून
04639साहिबजादा अजीत सिंह नगर-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस21 जून
02441बिलासपुर जंक्शन-नई दिल्ली एक्सप्रेस24 जून
02442नई दिल्ली-बिलासपुर जंक्शन एक्सप्रेस22 जून
04606जम्मू तवी-योग्नागरी ऋषिकेश एक्सप्रेस4 जुलाई
04605योग्नागरी ऋषिकेश-जम्मू तवी एक्सप्रेस5 जुलाई
04041दिल्ली जंक्शन-देहरादून एक्सप्रेस21 जून
04042देहरादून-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस22 जून
04515कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल21 जून
04516शिमला-कालका एक्सप्रेस स्पेशल22 जून
04210लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस21 जून
04209प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस22 जून
04233प्रयागराज संगम-मनकापुर जंक्शन एक्सप्रेस21 जून
04234मनकापुर जंक्शन-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस22 जून
04231प्रयागराज संगम-बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस21 जून
04232बस्ती-प्रयागराज संगम मनवर संगम एक्सप्रेस21 जून
05053छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस1 जुलाई
05054लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस28 जून
05083छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस29 जून
05084फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस30 जून
05114छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस1 जुलाई
05113गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस2 जुलाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here