सोमवार को ग्राम गर्रा के डेढ़ सैकड़ा से अधिक महिला पुरुष ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एक आदिवासी महिला द्वारा कांग्रेस जिला कांग्रेस प्रवक्ता विशाल बिसेन,जनपद सदस्य वैभव बिसेन और जितेंद्र भगत पर लगाए गए आरोपों को झूठा वह बेबुनियाद बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि किसी आदिवासी महिला द्वारा कांग्रेस कमेटी जिला प्रवक्ता विशाल बिसेन, जनपद सदस्य वैभवी बिसेन और जितेंद्र भगत को फर्जी मामले में फंसाया गया है वहीं उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जहां उन्होंने एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी को एक ज्ञापन सौंपते हुए विशाल, वैभव और जितेंद्र भगत पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच करने, और उन पर की गई एफआईआर. को रद्द करने की मांग की है।
ग्रामीणों द्वारा सौपे गए इस ज्ञापन में ग्रामीणों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने भी जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता विशाल बिसेन, वैभव बिसेन और जितेंद्र भगत पर लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है जहां उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच ना होने पर चक्काजाम कर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।