३ जनवरी को नगर पालिका ने महात्मा ज्योतिबा फुले कॉलेज चौक का अतिक्रमण तो हटाया मगर यह अतिक्रमण खाना पूर्ति समान रहा। अभी भी चौक के आसपास का अतिक्रमण टूटा नही है। इससे हम यह कह सकते है की अतिक्रमण हटाओं मुहिम अधूरी रही। नपा अमले ने इस दौरान न तो कोई जब्ती बनाई और जिनके बचे हुये अतिक्रमण है उन्हे कोई हिदायद दी।
प्रमुख चौक में शुमार है ज्योतिबा फुले
गौरतलब है की दो अंर्तराज्जीय मार्ग रामपायली व डोंगरमाली जाने के लिये वारासिवनी से इसी चौक का इस्तेमाल होता है। इसी ज्योतिबा फुले चौक के पीछे जिले का सबसे बड़े महाविद्यालय में शुमार शंकरसाव पटेल है वही सामने में बीआरसी कार्यालय इसके अलावा अन्य समाज के सामाजिक भवन भी बने है। ऐसे में इन स्थलों के आसपास का अतिक्रमण नहीं हटा है। सिर्फ महाविद्यालय के द्वार के सामने का अतिक्रमण हटाकर नपा ने इतिश्री कर ली है ऐसा प्रतीत हो रहा है।
लोगों ने महाविद्यालय के द्वार पर सॅजाकर रखी है दुकान – खुश्बू
इस संबंध में महाविद्यालयीन छात्रा खुश्बू मर्सकोले ने पद्मेश को बताया की हम लोग प्रतिदिन साईकिल से महाविद्यालय आती है। मगर महाविद्यालय के द्वार पर लोगों ने अपनी दुकान सॅजाकर रखी है। जिससे हमें आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। कई बार दुर्घटनाओं का शिकार भी हमें होना पड़ता है। हम शासन प्रशासन से यह मांग करते है की इस अतिक्रमण को हटाया जाये।
बस रूकती है तो अतिक्रमण के चलते उतरने में लगता है डर – छात्रा
वही महाविद्यालयीन छात्रा शालू लांजेवार ने भी बताया की कई बार साईकिल की बजाये हमें बस से आना पड़ता है। जब बस रूकती है तो उतरने में डर लगता है। आसपास काफी अतिक्रमण फैला हुआ है। जिसे हटाया जाना अति आवश्यक हो गया है।
अभी भी अतिक्रमण बरकरार – विकास
ऑन लाईन दुकान संचालित करने वाले विकास सुंदरानी ने पद्मेश को जानकारी देते हुये बताया की में भी इसी चौक पर व्यवसाय करता हूॅ। हम लोग काफी वर्षो से इस स्थान पर अपना व्यवसाय संचालित करते है। मगर जो अतिक्रमणकारी है जब उन्हे अपनी दुकान हटाने की बात कहीं जाती है तो वे हम पर ही उल्टा आरोप लगाते है। यह मुख्य मार्ग है जहां से भविष्य में रोड़ बनना लगभग तय है। ऐसी स्थिति को सभी का अतिक्रमण हटाना चाहिये। अगर मेरी दुकान भी अतिक्रमण के दायरे में आती है तो उसे भी हटाओं। मगर पहले यह गुमठीनुमा दुकान दारों को हटाना अति आवश्यक हो गया है। प्रतिदिन एक्सीडेंट हो रहे आज नपा ने जरूर कुछ अतिक्रमण हटाया है मगर प्रमुख चौक व मार्ग का अतिक्रमण अभी भी बरकरार है।
इनका कहना है –
इस मामलें में नपा सीएमओं सुश्री दिशा डहेरिया ने कहां की हम लोग ने आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही महात्मा ज्योतिबा फुल चौक पर की है। जो अतिक्रमण रह गया है उस पर भी हमारे द्वारा कार्यवाही की जायेगी।