आधी अधूरी पाठ्य पुस्तकों के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश ही नहीं जनपद शिक्षा केंद्र वारासिवनी अंतर्गत भी १ अप्रैल को प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की आधी अधूरी पुस्तके वितरण कर इतिश्री कर ली गई। जबकि वर्तमान में विभिन्न कक्षाओं की कई पाठ्यपुस्तक अप्राप्त है । वहीं जनपद शिक्षा केन्द्रो को दो से तीन विषय की पाठ्य पुस्तक भेजी जा रही है। इस परिस्थिति में हिंदी माध्यम की आधी पाठ्य पुस्तक और अंग्रेजी माध्यम की सभी पाठ्य पुस्तक अप्राप्त है। जो नहीं मिलने के कारण विद्यार्थियों को वितरण नहीं की गई है । जबकि स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा लगातार शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने की बात कही जाती है। परंतु पुस्तक वितरण में हो रही लेट लतीफ ी विभाग की सक्रियता को बता रही है, वहीं प्रवेश उत्सव को लेकर विभाग की गंभीरता भी सामने उजागर हो रही है। इसमें बताया जा रहा है कि कुछ विद्यालय के द्वारा बीते वर्ष की ही पाठ्यपुस्तकों का वितरण विद्यार्थियों को कर दिया गया है।

उक्त कक्षाओं में इतने हैं पाठ्यक्रम

जनपद शिक्षा केंद्र वारासिवनी अंतर्गत हिंदी मध्यम एवं अंग्रेजी माध्यम के १५५ प्राथमिक एवं ७५ माध्यमिक विद्यालय संचालित किए जाते हैं। जिसमें कक्षा एक से आठ तक कक्षाएं संचालित की जाती है जिसमें कक्षा पहली ,दूसरी में तीन पाठ्यक्रम संचालित है। इसी प्रकार कक्षा तीसरी ,चौथी ,पांचवी में चार पाठ्यक्रम तथा कक्षा छठवीं में ७ पाठ्यक्रम व कक्षा सातवीं और आठवीं में ९ पाठ्यक्रम संचालित है। इस प्रकार कक्षा एक से आठ तक ४३ पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं।

हिंदी में २३, अंग्रेजी में ३ विषय की प्राप्त हुई है पुस्तके

वारासिवनी विकासखंड अंतर्गत हिंदी माध्यम में १५२ प्राथमिक एवं ७३ माध्यमिक स्कूल संचालित है। जिसमें कक्षा एक से आठ तक ४३ विषय शामिल है। जिसमें महज २३ विषय की ही पाठ्य पुस्तक प्राप्त हो पाई है । उसमें भी १ अप्रैल प्रवेश उत्सव के पहले १६ विषय की पाठ्यपुस्तक प्राप्त प्राप्त हुई थी बाकी उसके बाद प्राप्त हुई है। वहीं अंग्रेजी माध्यम में ३ प्राथमिक स्कूल, दो माध्यमिक स्कूल संचालित है । उसमें भी कक्षा एक से आठ तक ४३ विषय की पाठ्य पुस्तक शामिल है। परंतु वर्तमान तक हिंदी ,अंग्रेजी ,संस्कृत तीन विषय की पाठ्यपुस्तक ही प्राप्त हो पाई है ४० विषय की पाठ्य पुस्तक अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है।

शासन के दिशा निर्देशों का किया जा रहा पालन-सत्येंद्र शरणागत

बीआरसी सत्येंद्र शरणागत ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शासन के निर्देशानुसार प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। वर्तमान तक हमें कई विषय की पाठ्य पुस्तक प्राप्त नहीं हो पाई है हमारे हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम संचालित है। दोनों में ४३-४३ टाइटल होते हैं ऐसे में हिंदी माध्यम के २३ टाइटल और अंग्रेजी मध्यम के ३ टाइटल प्राप्त हुए है। और जैस जैसे पुस्तक के प्राप्त हो रही है उसका वितरण किया जा रहा है। यह शासन स्तर से ही प्राप्त हो रही है जिसे संबंधित विद्यालय को भेज दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here