बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
माखी गुड में गड़ी रहे.. पंख रहे लिपटाय, हाथ मले और सर धुनें,लालच बुरी बलाय” सदियों पूर्व कबीर दास द्वारा लिखा गया यह दोहा आपको याद ही होगा और इसका मतलब भी आप भलीभांति जानते ही होंगे।इस दोहे में कबीर दास लोभ, प्रलोभ लालच से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।ताकि भविष्य में लोगो को कोई अफसोस ना हो।लेकिन लालच एक ऐसी बुराई है कि लोग चाह कर भी आए दिनों लालच के इस दलदल में फंस जाते हैं और उन्हें अंत में सिर्फ और सिर्फ पछतावा ही हाथ लगता है।बालाघाट जिले के लोगो की भी कुछ ऐसी ही कहानी है।जहा लोग सदियों से रियल एस्टेट सस्ता सामान और डबल मनी के नाम पर ठगते आए हैं।अभी डबल मनी के लालच में रकम जमा करने के मामले से लोग उभरे भी नहीं थे कि अब आधे दाम में सस्ता सामान देने का लालच देकर लोग उन्हें फिर से ठग रहे हैं। एक ऐसा ही मामला नगर के वार्ड नंबर 16 साईं मंदिर रोड में सामने आया। जहां बाहर से आए कुछ लोगों ने स्थानीय व्यक्ति की दुकान किराए पर लेकर पहले बसंत एजेंसी नाम की एक दुकान खोली, फिर लोगों को मार्केट से आधे दाम पर सामान देने के नाम पर सामान की एडवांस बुकिंग कराकर लाखों रुपए जमा किए। फिर सभी ग्राहकों को 12 दिन बाद सामान देने का वादा कर, जमा रकम की रसीद भी दी । मियाद पूरी होने पर जब लोग सामान लेने के लिए एजेंसी पहुंचे तो उन्हें पता चला कि बसंत एजेंसी, संचालक दुकान में ताला लगाकर भाग गए है। ऐसे में ग्राहकों ने एजेंसी के सामने जमकर हंगामा मचाया। वही शिकायत करने कोतवाली थाना पहुंचे, लेकिन ज्यादा लोग नहीं होने के चलते उन्होंने सभी ग्राहकों को इस मामले की सूचना देकर एक साथ बसंत एजेंसी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।और लोग वापस आ गए।
तीनों मोबाइल बंद, किराए का मकान भी खाली
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह 9 बजे जिन लोगों ने एजेंसी में 12 दिन पूर्व पैसा देकर सामान बुक कराया था वे लोग सामान लेने पहुंचे। लेकिन एजेंसी बंद थी।इसपर पहले तो लोगों ने एजेंसी खुलने का इंतजार किया। लेकिन जब दोपहर 12 बजे तक एजेंसी नहीं खुली तो लोगों ने एजेंसी के मोबाइल नंबर लगाने शुरू कर दिए। लेकिन एजेंसी द्वारा दिए गए तीनों मोबाइल नंबर बंद बता रहे थे। इस पर लोगों की शंका यकीन में बदल गई और उन्हें यकीन हो गया कि एजेंसी उनका पैसा लेकर भाग चुकी है। जिसको लेकर लोगों ने एजेंसी में लगे बैनर पोस्टर फाड़कर जमकर हंगामा मचाया।
किराए के कमरे में गए, तो वह भी खाली
किराए की दुकान में संचालित एजेंसी में ताला लगा होने और एजेंसी वाले लोगों की रकम लेकर फरार होने की जानकारी मिलने के बाद लोगों को ठगी का एहसास हो गया। फिर भी दिल की तसल्ली के लिए वे लोग उस स्थान पर पहुंचे जहां एजेंसी के लोग किराए का कमरा लेकर निवास कर रहे थे। लेकिन वहां जाने पर पता चला कि किराए पर रहने वाले एजेंसी संचालक रातों-रात सामान समेट कर भाग गए हैं। इसका पता चलते ही ग्राहकों को ठगी का एहसास हो गया और उन्होंने कंपनी भाग गई ऐसा आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया।
शुरू शुरू में दिया सस्ता, सामान विश्वास बढ़ा तो लोगों ने लगा दी रकम
बताया जा रहा है कि आधी कीमत में न्यू ब्रांड घरेलू सामान देने का वादा करने वाली यह एजेंसी लाख, 2 लाख नहीं बल्कि लोगों के लाखों रुपए लेकर भागी है ।स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पहले तो एजेंसी वालों ने उन्हें समय सीमा में सामान दिया। जिससे उनका विश्वास बढ़ गया और उन्होंने आधी कीमत में सामान मिलने के लालच में आकर अपने खून पसीने की अधिक रकम दाव पर लगा दी। जहां मियाद पूरी होने पर उन्हें ना तो सामान दिया गया और ना ही जमा की गई रकम वापस हुई।इसके बजाय एजेंसी संचालक ,एजेंसी में ताला लगाकर बिना किसी को सूचना दिए ही फोन बंद कर फरार हो गए। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
सिर्फ एक महा पूर्व खुली थी एजेंसी
बताया जा रहा है कि लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाली यह एजेंसी आज से करीब एक महा पूर्व बसंत एजेंसी के नाम से खुली थी। शुरू शुरू में कंपनी ने विश्वास बढ़ाने के लिए 12 दिन बाद लोगों को सामान उपलब्ध करा दिया। जिससे लोगों का कंपनी के प्रति विश्वास बढ़ गया और लोगों ने बड़ी रकम लगनी शुरू कर दी।जहां रविवार को एजेंसी खुली नहीं और लोगों को ठगी का एहसास हो गया। वे शिकायत करने कोतवाली थाना पहुंचे लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत नहीं की।
लाखों रुपए लेकर भागी है एजेंसी
बताया जा रहा है कि आधी कीमत में सामान मिलने के लालच में जाकर लोगों ने इस एजेंसी को लाखों रुपए दिए हैं। जिसके रसीदे भी उनके पास में है।मामले की शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे ग्राहकों से मिली जानकारी के अनुसार बैहर चौकी निवासी नितेश बाहेश्वर ने करीब 14 हजार रु देकर सामान बुक कराया था। तो वहीं बोदा आवलाझरी निवासी एक व्यक्ति ने 1 लाख देकर घरेलू सामान बुक कराया था। तो वही प्रेम सोनवाने ने 12,हजार 410 रुपए, राहुल सोनी ने 4000 रु, अब्बास अली ने 1910 रु, गोकुल मण्डलकर ने 14 हजार 800 रु, भुवनेश्वर चौर ने 32हजार रु, मुजीब शेख ने 60 हजार रु, राहुल फुलझेले ने 1690 रुपए राहुल यादव ने 1300 रु, अजय नागरिकर ने 5000 रु, नसीमा खान ने 1400 रु, राकेश गुप्ता ने 6 हजार 990 रु., तो वहीं दीपक नागपुरकर ने 1800 रुपए नगद व यूपीआई से देकर टीवी फ्रिज कूलर ड्रेसिंग वाशिंग मशीन सहित अन्य प्रकार के घरेलू सामान बुक कराए थे। जिनकी रसीदे भी उनके पास में है।
50, हजार रु किराया दे रहा था एजेंसी संचालक
बताया जा रहा है कि बसंत एजेंसी संचालक ,साईं मंदिर रोड वार्ड नंबर 16 में एक किराए की दुकान लेकर एजेंसी संचालित कर रहे थे ।जहां एजेंसी संचालको ने 50 हजार प्रति माह के हिसाब से एडवांस में पैसे देकर एजेंसी शुरू की गई थी। जबकि एजेंसी से कुछ दूरी पर उन्होंने किराए का एक कमरा लिया हुआ था। दुकान में काम करने के लिए दो से तीन सेल्स गर्ल्स की भर्ती की थी। जिसका पेमेंट भी एजेंसी द्वारा नहीं किया गया। वहीं सेल्स गर्ल्स द्वारा भी जमा कराई गई रकम लेकर एजेंसी भाग गई। इसके अलावा प्रचार प्रसार के लिए एजेंसी द्वारा नगर सहित नगर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना प्रचार वाहन घुमाकर घर-घर पंपलेट बांटे गए थे। जिसका पेमेंट भी एजेंसी द्वारा नहीं किया गया। जहां एजेंसी न खुलने पर लोगों ने हंगामा मचाते हुए ठगी का शिकार होने और एजेंसी द्वारा उनका पैसा लेकर भागने का आरोप लगाते हुए एजेंसी में लगे बैनर पोस्टर फाड़ दिए।और हँगामा मचाने लगे।
थाने पहुंचे पर नहीं की शिकायत
बताया जा रहा है कि लोगों के बीच अपनी पकड़ बनाने के लिए सस्ती कीमत में 12 दिन बाद सामान देने का लालच देकर लोगों से एजेंसी ने पैसे जमा कराए और मियाद पूरी होने पर एजेंसी संचालक ताला लगाकर फरार हो गए। इस बात से गुस्साए लोगों ने पहले तो एजेंसी में लगे बैनर पोस्टर फाड़कर अपना आक्रोश जताया। फिर सभी लोग एजेंसी के सामने खड़े होकर हंगामा मचाने लगे। वही एजेंसी के खिलाफ शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे लेकिन काफी कम ग्राहकों के चलते उन्होंने एजेंसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई। वहीं सभी लोगों को इसकी सूचना देने के बाद सभी लोगों को एकत्र कर सभी के साथ मिलकर वापस थाने जाकर संबंधित एजेंसी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात ग्राहकों द्वारा की गई है। जिन्होंने दुकान और मकान किराए पर देने वाले लोगों को साथ लेकर कोतवाली पुलिस और एसपी से मामले की शिकायत किए जाने की बात कही है।