नगर पालिका परिसर में 28 जनवरी को आनंद उत्सव का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अध्यक्ष खनिज विकास निगम मध्य प्रदेश शासन विधायक प्रदीप जयसवाल के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता मनोज दांदरे की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया। जिसमें नगर पालिका के द्वारा आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र मैडल अतिथियों के हंसते वितरण दिया गया। विदित हो कि नगर पालिका परिषद के द्वारा 14 जनवरी से 24 जनवरी तक आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें प्रत्येक दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे पतंगबाजी नींबू चम्मच दौड़ बोरा दौड़ कुर्सी दौड़ 100 मीटर 200 मीटर दौड़ खो खो रस्साकशी रंगोली वॉल पेंटिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें नगर के छात्र-छात्राओं सहित अन्य वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह मैडल व प्रमाण पत्र एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण उपस्थित अतिथियों के हंसते कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि आनंद उत्सव का आयोजन सभी जगह हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमें बच्चे युवा और बुजुर्ग सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया। ऐसे लोगों का संदेश है कि जीवन में आनंद क्या है क्योंकि वर्तमान में सभी तनाव में है हर प्रकार से लोग परेशान हैं और इतनी परेशानियों से उभर कर ऊपर आने पर ही पता चलता है आनंद क्या हैं। हम बताते हैं कि हमारे साथ ऐसा हुआ जिसके बाद मैंने ऐसा किया यह बताने में जो उत्साह है वह आनंद है उसे प्राप्त करने का प्रयास करते रहे। सीधा तो हर कोई चलता है पर हारते हुए जीतने का अपना आनंद है मेरी टिकट कट गई तब मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है फिर निर्दलीय संघर्ष किया और विजयी हुए इसलिए जीवन में सदैव खिलाड़ी भावना जिंदा रखे जो संघर्ष करने में मदद करती है। उतार-चढ़ाव आते रहते हैं मनोरंजन जीवन में बहुत जरूरी है और यदि किसी व्यक्ति के जीवन में मनोरंजन नहीं है आनंद नहीं है तो वह कोई काम ही नहीं है क्योंकि जीवन में उत्साह होने पर ही ललक रहती है। जिससे व्यक्ति उत्साह से पढ़ाई खेल व अन्य गतिविधियां करता है। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रीति शिव पार्षद संदीप मिश्रा धर्मेश जोशी मदनलाल धार्मिक प्रवीण डोंगरे मोनू लिमजे संतोष आड़े मिलिंद नगपुरे प्रभारी सीएमओ सुमित मोटवानी व नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।