कोरोना काल में महाराष्ट्र द्वारा प्रदेश में रोकी गई ऑक्सीजन सप्लाई के बाद आपदा में अवसर की बात कहते हुए सरकार द्वारा बड़े-बड़े वादे किए गए थे जिसमें ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार द्वारा प्रदेश के 18 जिलों में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की गई थी।
जिसमें बालाघाट में भी अन्य जिलों की तरह ऑक्सीजन प्लांट लगाने को कहा गया था।वही प्लांट लगाने के लिए टेंडर जारी करने का भी दावा किया गया था लेकिन बालाघाट जिले में अब तक मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट नहीं लग पाए हैं आपदा के दौरान सरकार द्वारा कहा गया था कि ऐसे जिला अस्पताल जहां ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा और मेडिकल कॉलेज नहीं है वह मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाकर ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जाएगा।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एके जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है वह अपने अधीनस्थों से चर्चा कर मामले का संज्ञान लेंगे और पता लगाएंगे की गैस प्लांट की प्रोसेस कहां तक आगे बढ़ी है।