आबकारी विभाग और पुलिस के दलों ने 10 जगह से अवैध तरीके से बन रही शराब जब्त

0

इंदौर, Illegal Liquor Indore। अवैध तरीके से शराब बनाने और बेचने के खिलाफ प्रशासन, आबकारी विभाग और पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को आबकारी और पुलिस के संयुक्त दलों ने महू क्षेत्र में 10 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। महू के चोरड़िया, सोनारिया कुआं, यशवंत नगर, जानापाव कुटी सहित अन्य स्थानों पर दी गई दबिश में 10 लीटर हाथ भट्टी की शराब और 500 किलो महुआ लहान मिली। यह सामग्री मौके पर ही नष्ट की गई। जांच के लिए इनके नमूने भी लिए गए। आरोपित मौके से फरार हो गए, लेकिन दो मोटर साइकिल जब्त कर ली गई। छापों के बाद आबकारी अधिनियम के तहत नौ प्रकरण दर्ज किए गए।दरअसल, मुरैना और उज्जैन में जहरीली शराब से कुछ लोगों की मौत के बाद इंदौर में भी प्रशासन और आबकारी विभाग अवैध तरीके से बन रही शराब पकड़ने के लिए लगातार सक्रिय है। महू के आदिवासी क्षेत्र में कई लोग जंगलों में अवैध तरीके से शराब बनाते हैं। हाल ही में महू क्षेत्र में आगरा-मुंबई हाईवे पर गजरा सरपंच के ढाबे से बड़ी मात्रा में स्पिरिट जब्त की गई थी। यह स्पिरिट मानव शरीर के उपयोग के लिए नहीं होती और स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक होती है, लेकिन इससे अवैध शराब का धंधा करने वाले इससे शराब बनाते हैं। जिला प्रशासन ने दिसंबर में शहर के कुछ होटल बार और पब के खिलाफ भी छापामार कार्रवाई की थी। उस समय बार में 21 साल से कम उम्र के बच्चे भी शराब पीते पाए गए थे। तब प्रशासन ने इस बारों को सील कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here