आमिर खान, R Madhavan-शरमन जोशी ने 3 Idiots के इस सीन के लिए पी थी शराब, एक्टर ने शेयर किया मजेदार किस्सा

0

आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर फिल्म 3 इडियट्स राजकुमारी हिरानी के निर्देशन में बनी है। यह एक सुपरहिट और यादगार फिल्म है, जो आज भी काफी पसंद की जाती है। फिल्म में आमिर, शरमन और आर माधवन ही लीड रोल में मौजूद थे। फिल्म के कई मजेदार सींस लोगों को आज भी याद है। लेकिन ड्रंक वाला सीन सबसे ज्यादा पॉपुलर है। हाल ही में आर माधवन ने इस सीन को फिल्माने का एक मजेदार किस्सा सभी के साथ शेयर किया है। बता दें कि फिलहाल आर माधवन अपनी फिल्म शैतान को लेकर चर्चा में हैं।

आमिर ने बनाया शराब पीने का प्लान

शैतान फिल्म में माधवन ने विलेन का किरदार निभाया है। अपनी शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें फैंस और क्रिटिक्स की खूब सराहना मिल रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने फिल्म 3 इडियट्स के बारे में बातें की हैं। माधवन ने बताया कि फिल्म में शरमन, आमिर और उन्हें एक शराब वाला सीन शूट करना था। जिसमें शराब पीने का नाटक करना था। लेकिन आमिर खान के कहने पर तीनों ने सच में शराब पी ली और वह सीन वैसे ही फिल्माया गया। एक पॉडकास्ट के साथ बातचीत में माधवन ने कहा, यह आमिर का आइडिया था। उनका कहना था कि नशे वाले सीन्स में आपको कभी भी ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए, जैसे आप नशे में हैं।

लाइनें बोलने में हो रही थी दिक्कत

आपको सच में पीना चाहिए और ऐसे ही व्यवहार करना चाहिए, जैसे आप नाॅर्मल हैं। असल में हम 9 बजे शूटिंग करना चाहते थे, इसलिए आमिर ने एक प्लान बनाया। 8 बजे तक हम शराब पीना शुरू कर देंगे। मगर शूट टाइम पर नहीं हो पाया था। आमिर का कहना था कि 8.30-8.45 तक हम अपने तीन-चार पेग बना चुके होंगे, लेकिन लाइट बंद हो गई और 8.30 बजे कहा गया. कि दो घंटे के बाद शूट होगा। इसलिए हम अपने शरीर में शराब के समान स्तर को बनाए रखना चाहते थे, लेकिन हमें इस बात का एहसास नहीं था कि बेंगलुरु की ठंडी हवा हमारे नशे पर बिल्कुल अलग प्रभाव डालेगी।

जब शाॅट आया, तब तक हमें लगा कि हम पूरी तरह से सामान्य हैं। हमें इस बात का एहसास नहीं था कि हमें लाइनें डिलीवर करने में घंटों लग रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here