आमोटोला (पांढरवानी) के वार्ड नंबर ९ में घरों में घुसा पानी

0

नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में शनिवार-रविवार की रात्रि में झमाझम बारिश होने से नीचले स्तरों में जलभराव की स्थिति निर्मित होने से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी तरह ग्राम पंचायत पांढरवानी के आमाटोला स्थित वार्ड नं. ९ में पानी निकासी की व्यवस्था नही होने पर निवासरत पप्पू चांवला के मकान में पानी घुस गया जिससे कमरे में रखी सामग्री गीली हो गई। जब वे सुबह उठकर देखे तो मकान सहित आसपास करीब १ से २ फीट पानी जमा हो गया था क्योंकि उनके मकान के आगे पानी निकासी की जगह में किसी दुसरे व्यक्ति के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर भरन डाल दिया गया है जिसके कारण पानी की निकासी नही हो पाई जिससे श्री चांवला सहित अन्य निवासरत लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आमाटोला के वार्ड नं. ९ में पानी निकासी नही होने से घरों में पानी घुस जाने की जानकारी ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान को लगी तो उन्होने तत्काल जहां-जहां जल-भराव की स्थिति निर्मित हुई थी उक्त स्थानों पर पानी निकासी के लिए अस्थाई नाली बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था की गई। साथ ही ग्राम सरपंच श्री खान आमाटोला का निरीक्षण कर अवैध रूप से मकान बनाने के लिए भरन डालने वाले व्यक्ति की सामग्री जप्त कर आवश्यक दस्तावेज पेंश करने नोटिस जारी किया गया है और पानी निकासी के लिए अस्थाई नाली बनाकर आगामी समय में पक्की नाली एवं सडक़ का निर्माण किये जाने वार्डवासियों को आश्वास्त भी किया। आपकों बता दे कि शनिवार की रात से लेकर रविवार को सुबह १० बजे तक क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई है जिससे चारों ओर पानी की पानी जमा हो चुका है और जिन पंचायतों में पानी की निकासी की व्यवस्था नही की गई है उक्त स्थानों पर जल-भराव की भी स्थिति निर्मित हुई जिससे निवासरत लोगों को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। वहीं क्षेत्र में हुई करीब ८-१० घंटे की झमाझम बारिश से खेतों में भी पानी जमा हो चुका है और क्षेत्रीय कृषक अब खरीफ धान की रोपाई कार्य में जुट जायेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here