देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी के लिए शनिवार का दिन एक और बुरी खबर लेकर आया है। आज तेल कंपनियों ने नए रेट जारी कर दिए हैं जिसमें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तो कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत एक बार फिर 50 रुपये बढ़ा दी गई है।
आपको बता दें कि 1 मई को ही देश में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 102 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
ऐसे में अब कॉमर्शियल के बाद घरेलू गैस के दाम बढ़ने से आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है।
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान आम नागरिकों और ग्रहणीयों ने रसोई गैस के दाम बढ़ने पर अपनी नाराजगी जताते हुए इस पर अंकुश लगाने की मांग की है।
बूढ़ी रोड स्थित एचपी गैस एजेंसी प्रबंधक अनीश खान ने बताया कि आए दिनो रसोई गैस के दाम बढ़ने से एक ओर जहां उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर गैस सिलेंडर की बिक्री की काफी घट गई है।