नगर मुख्यालय स्थित जैन स्थानक भवन में ८ मई को आम आदमी पार्टी की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। यह बैठक आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी शिव जायसवाल व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। आयोजित बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति-रीति से अवगत करवाकर संगठन एवं बूथ स्तर को मजबूत कैसे करना है उसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के २३० विधानसभा सीटों से आम आदमी पार्टी के द्वारा चुनाव लड़ा जायेगा इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू करने की बात कही गई। साथ ही बैठक में अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की गई। चर्चा में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक में संगठन को मजबूत करने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई है और सभी पार्टी पदाधिकारियों से कहा गया है कि गांव-गांव पहुंचकर संगठन को मजबूत करें। आगे बताया कि इस बार प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है क्योंकि भाजपा के शासनकाल में महंगाई, बेरोजगारी चरमसीमा पर पहुंच चुकी है जिससे हर वर्ग परेशान है और आम आदमी पार्टी दिल्ली में जिस तरह से गरीबों को स्वास्थ्य व शिक्षा प्रदान कर रही है उसी तरह से म.प्र. में भी व्यवस्था बनाकर गरीबों को अच्छी सुविधा व शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाना है इसलिए आगामी २०२३ विधानसभा चुनाव में प्रदेश के २३० सीटों से आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी एवं प्रदेश में आप की सरकार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता दृढसंकल्पित है और निश्चित ही आप की सरकार प्रदेश में बनेगी।