पोषण आहार योजना के तहत गरीब बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले पोषण आहार में करोड़ों का घोटाला होने के सबूत हाथ लगे हैं. जिसका खुलासा हाल ही में आई कैग रिपोर्ट में किया गया है. जिसमें 3 वर्षों में 8 जिलों की की गई जांच में 110 करोड़ रुपए का घोटाला होने की बात कही गई है. कैग रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की गई है. जिन्होंने मुख्यमंत्री का इस्तीफा लेकर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और घोटाले में लिप्त सभी आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है.जिन्होंने अपनी इस मांग को लेकर गुरुवार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और जांच पूरी होने तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा लिए जाने की मांग की है.