बालाघाट में रोड स्थित माइंस कारोबारी ए पी त्रिवेदी संस में गुरुवार से शुरू हुई आयकर और जीएसटी की कार्यवाही शुक्रवार को भी जारी रही। जिसमें आयकर और जीएसटी के अधिकारियों ने फर्म संबंधी कई दस्तावेज खंगाले।
प्रभारी ज्वाइंट कमिश्नर जबलपुर के के ठाकुर के निर्देशन पर पिछले 2 दिनों से जारी यह कार्यवाही शनिवार को भी शुरू रहने की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है हालांकि यह टीम किन-किन बिंदुओं पर जांच कर रही है।
और अब तक इस टीम के हाथ क्या-क्या खामियां लगी है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि मार्च माह के चलते संबंधित विभागों ने अपनी रूटीन जाँच तेज कर दि है और उसी जाँच के तहत जगह-जगह इस तरह की कार्यवाही सम्बंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है जिसमें आयकर रिटर्न और जीएसटी से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर अधिकारी विभिन्न बिंदुओं का सत्यापन कर रहे हैं ।
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान कार्यवाही कर रहे अधिकारियों ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार फिलहाल कर दिया है वही अनौपचारिक चर्चा में इसे महज एक रूटीन जांच बताई जा रही है।