लालबर्रा क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा में शासन के निदे्रशानुसार पात्र हितग्राहियों को स्वास्थ्य सेवाओं का नि:शुल्क इलाज मुहैया करवाने के लिये आयुष्मान कार्ड बनवाये गये है जिन्हें १२ मई से ग्राम पंचायत द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है।
इस दौरान हितग्राहियों को ग्राम पंचायत कार्यालय में बुलवाकर सरपंच अनीस खान, सचिव केशव महोबे व रोजगार सहायक कृष्णा पंचेश्वर के हस्ते आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।
पद्मेश से चर्चा में ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा सरपंच अनीस खान ने बताया कि विगत माह शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार चयनित संस्था वेंडरों द्वारा ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर ३० रूपये शुल्क व बाद में नि:शुलक रजिस्ट्रेशन कर आयुष्मान कार्ड बनाये गये थे किंतु लॉकडाउन, कोरोना संक्रमण के चलते आयुष्मान कार्ड का वितरण नहीं किया गया था।