आयुष्मान स्वास्थ्य मेलों के आयोजन का सिलसिला आज से होगा शुरू

0

राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार इंदौर जिले में आयुष्मान स्वास्थ्य मेलों के आयोजनों का सिलसिला शुरू किया जा रहा है। इस श्रृंखला का पहला शिविर एक सितंबर को सांवेर में आयोजित किया गया है। यह मेला जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। मेले में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहकर ग्रामीणों का नि:शुल्क इलाज करेंगे और दवाइयों का नि:शुल्क वितरण भी होगा। शिविर में विभिन्न जांचों की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

सांवेर के सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सिलावट ने बताया कि यह प्रयास किया जाएगा कि इस मेले के माध्यम से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ मिल सके। स्वास्थ्य मेले में सभी तरह के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जायेगा। शिविर में आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी भी बनाई जाएगी।

स्वास्थ्य मेले में खास तौर पर महिलाओं से संबंधित समस्याएं एवं गर्भवती महिलाएं, बच्चों के लिए विशेषज्ञों द्वारा इलाज एवं ऑपरेशन की सुविधाएं महिला विशेषज्ञ द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। दिव्यांगजन के लिए दिव्यांगता परीक्षण एवं प्रमाण पत्र संबंधित विशेषज्ञों के दल द्वारा बनाए जाएंगे। आंखों की जांच, मुफ्त मोतियाबिंद के ऑपरेशन, चस्‍मे उपलब्ध कराए जाएंगे।

शिविर में नाक, कान, गला, मनोरोग, हड्डी रोग,चर्म रोग, मेडिसिन, सर्जरी, दांतों की जांच, टीवी, बीपी, हार्ट, पैरालाइसिस जैसी अन्य समस्याओं का विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त उपचार किया जाएगा, जिसमें सभी जांच, एक्स-रे, सोनोग्राफी, दवाइयों का मुफ्त वितरण की जाएगी। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here