बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि 23 एवं 24 मई को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भादूकोटा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन हो रहा है जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है एवं हो रहे विरोध पर उनके द्वारा बताया गया कि जो पेसा एक्ट का उल्लंघन की बात कही जा रही है तो उनके द्वारा कहीं भी पेसा एक्ट का उल्लंघन नहीं किया गया है एवं सभी नियमों का पालन करते हुए ही यह आयोजन किया जा रहा है।
आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के द्वारा परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन को लेकर घोषणा करने के बाद से ही वहा रह रहे आदिवासी समाज के द्वारा पेसा एक्ट के उल्लंघन को लेकर आदिवासी समाज द्वारा हो रहे कार्यक्रम के आयोजन का विरोध बीते दिनों से किया जा रहा था जिसमें अभी कुछ दिन पहले ही परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी समाज के द्वारा बैठक का आयोजन कर परसवाड़ा थाने में एक ज्ञापन भी सौंपा गया था
जिसमें बताया गया था कि हो रहे कार्यक्रम वनवासी राम कथा में आयोजकों द्वारा पेसा एक्ट का उल्लंघन किया गया है जिसका वह विरोध करते हैं एवं उसके बाद बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा अपने एक कथा के दौरान दौरान भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर एक टिप्पणी की गई थी जिस पर जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश स्तर पर उक्त टिप्पणी पर कलार समाज के द्वारा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का विरोध किया जा रहा था उसी के चलते बालाघाट जिले में भी कलार समाज द्वारा बैठक कर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया गया था एवं उनसे माफी मांगने को लेकर बात कही गई थी और यदि उनके द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो हो रहे परसवाड़ा क्षेत्र के कार्यक्रम का भी विरोध करने की बात कलार समाज के द्वारा कही गई थी उसके बाद आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन द्वारा भी कलार समाज का समर्थन किया गया था और कहा गया था कि कोई भी संत महात्मा को किसी भी भगवान या उनके इष्ट पर इस प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहिए जिसको लेकर के आज प्रेस वार्ता में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे द्वारा कहा गया वनवासी सेवा समिति के माध्यम से कथा का संचालन किया जा रहा है जिसमें आयुष मंत्री द्वारा जिले की सभी जनता को 23 एवं 24 मई को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है वही आने वाले सभी श्रद्धालुओं की खाने से रहने एवं स्वास्थ्य के उपचार की पूरी व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा कर ली गई है
उन्होंने चर्चा में बताया कि जिस प्रकार से टीवी ,सोशल मीडिया व अखबार में पेसा एक्ट का उल्लंघन कर कार्यक्रम किया जा रहा है इस पर आयुष मंत्री द्वारा बताया गया कि वह पेसा एक्ट को जानते हैं और उसके नियमों को समझते भी है और वहां पर जो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है वहा पेसा एक्ट के सभी नियमों का पालन करते हुए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और उन्होंने बताया कि कहीं भी किसी भी प्रकार से किसी भी नियम का उल्लंघन किये बिना यह कार्यक्रम का आयोजित हो रहा है सारे नियमों का पालन करते हुए ही यह राम कथा का आयोजन किया जा रहा है वनवासी सेवा समिति द्वारा पूरे कार्यक्रम के आयोजन में पेसा एक्ट के नियमों का पालन करते हुए ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि वह उस क्षेत्र के प्रथम सेवक हैं और प्रथम सेवक होने के नाते वह उस क्षेत्र में कोई भी कार्यक्रम का कोई आयोजन यदि करता है तो उस कार्यक्रम में सहयोग करना उनकी जवाबदारी है इस कारण ही तो हम सभी कहते हैं कि हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई और आपस में सब भाई भाई और वहां सभी धर्म का सम्मान करते हैं और वह सभी के कार्यक्रम एवं आयोजन का सहयोग भी करते हैं इस कार्यक्रम को भी उनके द्वारा भव्य व दिव्य हो इसके लिए उनके द्वारा प्रयास किया जाएगा वहीं उन्होंने अधिक उम्र के लोगों को घर पर रहकर ही कार्यक्रम के आयोजन को टीवी के माध्यम से देखने की अपील की
आयुष मंत्री से पूछे गए सवाल पर कलार समाज के विरोध में एक टिप्पणी को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा एक टिप्पणी सहस्त्रबाहु भगवान पर की गई थी उस पर आयुष मंत्री द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार से न्यूज़ चैनल एवं अखबारों में बताया गया था कि बागेश्वर धाम की सोशल एकाउट की आईडी से की गई टिप्पणी पर खेद व्यक्त कर दिया गया है और जो जिले की संस्कृति को लेकर चल रहा है उस पर सभी से मिलकर एक सकारात्मक चर्चा बैठक के माध्यम से की जाएगी और सभी समस्या का हल नकाला जाएगा