आयो लाल झूलेलाल से गूंजा नगर

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर में स्थित गुरूनानक धर्मशाला में पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में झूलेलाल जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: १० बजे युवाओं के द्वारा प्रभात फेरी के माध्यम से बाईक रैली निकालकर नगर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां दोपहर १२ बजे भोग साहाब की पूजा अर्चना कर आरती के पश्चात भजन कीर्तन किया गया। जिसके बाद लंगर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्वजातीय व गैर स्वजातीय बंधुओं ने उपस्थिति दर्ज करवाकर झूलेलाल और नानक देव का आशीर्वाद ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित किया।

बाइक रैली का हुआ आयोजन

सिंधी समाज के युवाओं के द्वारा झूलेलाल जयंती के अवसर पर सुबह १० बजे बाइक रैली का आयोजन किया गया यह रैली गुरु नानक धर्मशाला से निकाली गई। यह रैली गुरु नानक धर्मशाला से सरस्वती स्कूल, दीनदयाल चौक ,रामपायली चौक, गोलीबारी चौक ,आंबेडकर चौक ,सब्जी बाजार होते हुए बस स्टैंड पहुंची। जहां से वापस गुरु नानक धर्मशाला में रैली का समापन किया गया। इस दौरान यह रैली विभिन्न चौक चौराहों व गलियों का भ्रमण किया। रैली में डीजे पर बज रहे आयो लाल झूलेलाल सहित अन्य भजनों पर नगर में जगह जगह रैली को रोककर युवाओं के द्वारा जमकर नृत्य भी किया गया।

नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

गुरु नानक धर्मशाला से शाम करीब ५ बजे लंगर कार्यक्रम के बाद भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे की धुन पर निकाली गई। यह शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सिंधी समाज व अन्य समाज के लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। जो नगर के जयस्तंभ चौक नेहरू चौक अंाबेडकर चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण कर वापस कटंगी रोड़ होते हुए शोभा यात्रा वार्ड नं ८ के चंदोरी तालाब पहुंची जहां पर कलशों का विसर्जन कर शोभा यात्रा का समापन किया गया।

जयंती में शामिल हुये विधायक पटेल

झूलेलाल जयंती कार्यक्रम में विधायक विवेक पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। जहां मत्था टेक कर नगर सहित क्षेत्र की सुख शांति की कामना की। इस दौरान विधायक विवेक पटेल ने क्षेत्रीयजनों को चैत्र नवरात्र, हिन्दु नववर्ष, गुडीपाड़वा एवं झुलेलाल जयंती की शुभकामनाएं दी। इसके बाद वह शोभायात्रा में भी शामिल हुए।

पूर्व विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल ने दरबार में टेका मत्था

गुरुनानक धर्मशाला में आयोजित झूलेलाल जयंती में पूर्व विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। जिन्होंने दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर मत्था टेक कर नगर सहित क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना की। उन्होने सिंधी समाज के गणमान्य नागरिकों को झूलेलाल जयंती,नववर्ष एवं नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी।

पूर्व मंत्री श्री जायसवाल ने भगवान झूलेलाल का लिया आशीर्वाद

झूलेलाल जयंती कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। जहां पर उनके द्वारा समाज के आयोजन में उपस्थिति दर्ज कराकर भगवान झूलेलाल के सामने मत्था टेक कर आशीर्वाद ग्रहण किया गया। जिन्होंने नगर सहित क्षेत्र व प्रदेश में सुख शांति समृद्धि बनाए रखने की कामना कर उपस्थित लोगों को हिंदू नववर्ष नवरात्र पर्व झूलेलाल जयंती की शुभकामनाएं दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here